ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई कंपनियों ने किए MoU पर साइन
Bihar Business Connect: बिहार में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप ने 8700 करोड़ के निवेश का एलान किया। साथ ही बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई कंपनियों ने एमओयू पर साइन किए हैं।
Bihar Business Connect: अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहाकि बिहार में अट्रैक्टिव इनोवेशन आया है। 2003 में नीतीश कुमार ने हमारे पोर्ट का उद्घाटन किया था। उस समय नीतीश कुमार ने विकास के लिए काफी दूर तक सोच रहे थे।
Bihar Business Connect: बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का 14 दिसंबर को समापन हो गया। दो दिवसीय इस बिजनेस समिट में देश-विदेश से कई नामचीन कंपनी आए और बिहार में निवेश की योजना बताई। देश से सबसे बड़े समूह में से एक अडाणी ग्रुप ने बिहार में निवेश को लेकर योजना बताई।
अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि बिहार में अट्रैक्टिव इनोवेशन आया है। 2003 में नीतीश कुमार ने हमारे पोर्ट का उद्घाटन किया था। उस समय नीतीश कुमार ने विकास के लिए काफी दूर तक सोच रहे थे।
Bihar Business Connect: नीतीश कुमार ने 20 साल पहले इंटरनेट बुकिंग सिस्टम लेकर आए थे। 20 साल पहले की कहानी है। उस वक्त टिकट बुकिंग का पूरा सिस्टम बदल दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी 8700 करोड़ निवेश की प्लानिंग है। इसके लिए राज्य में अडाणी ग्रुप 10 हजार लोगों को रोजगार देगा। अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की।
Bihar Business Connect: वहीं नाहर ग्रुप इंडस्ट्री के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमल ओसवाल, एएमडी के चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर हंसमुख रंजन ने बिहार में अपनी-अपनी कंपनियों द्वारा किए जा रहे निवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
शिक्षा, नारी सशक्तीकरण, सोशल रिफॉर्म, लॉ एंड ऑर्डर, इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि बिहार में काफी बदलाव आया है और यहां निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। हमलोग बिहार सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए हमलोगों को मौका दे रही है।
Bihar Business Connect: बिहार सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग एवं प्रमुख कंपनियों के बीच बिहार में निवेश प्रस्ताव से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ और एक-दूसरे को हस्तांतरित किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन कंपनी, पटेल एग्री इंडस्ट्री, हॉलटेक इंटरप्राइजेज कंपनी, इंडो-यूरोपियन हर्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूशन, देव इंडिया प्रोजेक्ट शामिल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके उत्पादों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।