Bihar Assembly Session: बिहार असेंबली का सेशन 22 जुलाई से शुरू होगा। ये सेशन हंगामेदार हो सकता है।
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार असेंबली का सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले बिहार विधान सभा अध्यक्ष ने इसको लेकर एक बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सोमवार 22 जुलाई से बिहार विधान सभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर विधान सभा के काॅफ्रेंस कक्ष में बिहार विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सत्र छोटा किन्तु महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। जिसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य को पूरा किया जायेगा।
बिहार विधान सभा बिहार की करोड़ों जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। इसलिए सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, विधायिका उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी।
विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर सत्रावधि में ही ससमय प्राप्त हों, इसके लिए कार्यपालिका को और भी अधिक मुस्तैद और संवेदनशील होकर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वह्न करना होगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिए।
नन्द किशोर यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी प्रोएक्टिव रहने का निदेेश दिया है। उन्होंने विधान सभा विधान परिषद् में लगे सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया है।
इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार सहित कई विभागों के पदाधिकारी जैसे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित राज कुमार, सचिव, संयुक्त सचिव, ख्याति सिंह एवं राजकुमार झा, सचिव, बिहार विधान परिषद् उपस्थित थे।
इस बैठक के बाद बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति की भी बैठक हुई, जिसमें आगामी सत्र के सफल-संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुए।
इसके अलावा प्रेस सलाहकार समिति के गठन, कार्यो एवं प्रेस पास निर्गत करने संबंधी नियमावली बनाने हेतु पूर्व में गठित उप समिति के कार्यकाल को 31 दिसम्बर, 2024 तक विस्तारित किया गया।
बैठक में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बतया कि सभा सचिवालय की रद्दी वस्तुओं की नीलामी और निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी से राजकोष में क्रमशः 12.15 लाख और 33.75 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं।
इस बैठक में उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, सचिव राज कुमार, संयुक्त सचिव ख्याति सिंह एवं समिति के उप सभापति विनोद बंधु सहित प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।