Bhupesh baghel: छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस बार महादेव सट्टा मामले को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।
बघेल ने अमित शाह से सवाल पूछते हुए डबल इंजन की सरकार पर महादेव सट्टा का संचालन का आरोप लगाया है। साथ ही बघेल ने कहा कि आखिर चुनाव में कितना चंदा दिया गया कि अब तक प्रदेश में महादेव सट्टा ऐप चल रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह बीते रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव दौरे पर थे जहां उन्होंने पूर्व सीएम बघेल पर महादेव सट्टा ऐप से जोड़ते हुए कई आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आमित शाह पर राज्य की भाजपा सरकार के कारनामों को छुपाने और बड़े-बड़े झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में ढेर सारी बाते होने के बाद शाह ने यह क्यों नहीं बताया कि डबल इंजन की सरकार में महादेव सट्टा ऐप क्यों चल रहा है। बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि शाह को बताना चाहिए कि भाजपा ने महादेव ऐप को चालू रखने के लए चलाने वालों से कितना चुनावी चंदा लिया है।
बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप पर सबसे पहली कार्रवाई हमारी कांग्रेस की सरकार ने की थी और केंद्र की भाजपा सरकार से अनुरोध किया था कि महादेव ऐप को बंद करके उसके संचालकों को गिरफ्तार कर लें, लेकिन गिरफ्तारी तो छोड़ दीजिए केंद्र ने अब तक महादेव सट्टा ऐप को अब तक बंद भी नहीं किया है।
बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि महादेव सट्टा ऐप बिना रोक टोक के अब तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा ने इनके संचालको से कितना चंदा लिया है। साथ ही कहा कि अगर यह सच में सट्टेबाजी के खिलाफ होते तो केंद्र सरकार सट्टेबाजी पर जीएसटी वसूलकर उसे कानूनी रूप नहीं देती।