Bhola Singh: राष्ट्रीय भारोतोलन प्रतियोगिता 2023 – 24 के आखिरी दिन भोला सिंह ने 109 किलोग्राम जूनियर में सिल्वर मेडल जीताl ये बिहार का दूसरा और इसी प्रतियोगिता का आखिरी मेडल बिहार का नाम थाl
यह प्रतियोगिता अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में 28 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक चला l बिहार टीम के बालक/ बालिका मिलकर 14 सदस्य टीम ने भाग लिया, जिसमें बिहार के अलग-अलग जिले के सभी खिलाड़ियों थे l
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का नेतृत्व खेलो इंडिया स्माल सेंटर के भारोतोलन के कोच, बृजेश कुमार उर्फ मनीष कर रहे थे l भोला सिंह ने जूनियर वर्ग में आज तक का सर्वश्रेष्ठ मेडल राष्ट्रीय स्तर पर जीता मगर 1 किलोग्राम से गोल्ड से चूक गये l
भोला सिंह ने स्नैच मे 132, और क्लीन एंड जर्क मे160 किलोग्राम के साथ कुल भार 292 किलोग्राम उठाकर सिल्वर मेडल जीता l ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ के बिहार सरकार के स्कीम के तहत 6 जनवरी को इस बार उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका l
दो दिन पहले जहानाबाद के सागर ने भी 102 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है l दोनों मेडल जहानाबाद के खिलाड़ियों ने दिलाया l इस उपलब्धि में बिहार के भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष ‘अरुण कुमार केसरी’ का बहुत बड़ा योगदान है l वह 31 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बावजूद भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहे l
बिहार सरकार से हर सुविधा खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किया है यह सफलता उसी का परिणाम हैl ये दोनों खिलाड़ी बिहार सरकार द्वारा संचालित भारोत्तोलन कैंप, पाटलिपुत्र स्टेडियम में प्रशिक्षण कर रहे हैं l
राजेंद्र प्रसाद की देखरेख में इस उपलब्धि पर बिहारभारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह और उपेंद्र कुमार ने बिहार को गौरव प्रदान करने के लिए भोला सिंह को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की>
जहानाबाद जिले के कि भारोत्तोलन संघ की अध्यक्ष डॉ. शिप्रा सोनी, संयुक्त सचिव अनुराधा पाठक, कोषाध्यक्ष अंशु कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार और गोपाल खत्री ने बिहार के साथ जिले का नाम रोशन करने के लिए अपने खिलाड़ियों पर गर्व जताया l
जिले के लोग बहुत ही खुश हैं इस उपलब्धि पर भोला सिंह के घर बधाई देने उनके माता-पिता से मिलने लोग पहुंच रहे हैं भोला सिंह के पिता शिव शंकर सिंह पुत्र पर गर्व महसूस कर रहे हैं l जहानाबाद जिला अधिकारी एवं जिला खेलकूद पदाधिकारी ने भी जहानाबाद के दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है l