-
भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा का बयान
-
जो राम के अस्तित्व को नहीं मानते, उनके बारे में क्या बोलें
-
पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी हैं भावना बोहरा
-
जहां ज़रूरत, वहां पर चलेगा बुल्डोज़र
Bhawna Bohra: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही भावना बोहरा को भरोसा है कि जीत उनकी होगी. कवर्धा के पंडरिया विधानसभा से उनको पार्टी ने टिकट दिया है. वो अपनी समाजसेवा और हिन्दुत्व के चेहरे के बल पर चुनाव जीतना चाहती हैं. नर्मदा न्यूज से विशेष बातचीत में भावना बोहरा ने अपने इलेक्शन स्टेटजी का खुलासा किया.
भावना बोहरा ने कहा कि वो समाज सेवा से पिछले कई सालों से जुड़ी हैं और जब पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है, तो उनका किया हुआ काम चुनाव के दौरान लोगों को याद आ रहा है, वो समर्थन देने को तैयार हैं. साथ ही भावना का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में जो 36 वादे किये थे, उनमें से कितने पूरे हुये. इसके बारे में आप जाकर गांव के लोगों से पूछ लीजिये, वो इसका बेहतर जवाब दे देंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2018 में भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे, उस समय में भी उन्होंने 36 वादे किये थे, जिसमें पूरे केवल छह हुये, बचे हुए वादों का क्या हुआ. युवा बेरोजगारों को सत्ता देने की बात कही थी, लेकिन उन्हें नहीं मिला. हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की बात कांग्रेस के नेताओं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, लेकिन शराबबंदी नहीं हुई. अब ऑनलाइन शराब की डिलेवरी हो रही है. इससे समाज खासकर महिलाओं में खासा आक्रोश है.
पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी सरकार ने कोई काम नहीं किया. लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध नहीं है. आप ग्रामीण स्तर पर चले जाइये आपको शिक्षा की स्थिति का पता चल जाएगा. सड़कों की स्थिति आप देख सकते हैं. पंडरिया इलाके में पिछले पांच सालों में कोई सड़क ऐसी नहीं रह गयी है, जिस पर गड्ढे नहीं हों.
15 सालों के शासन के दौरान रनम सरकार ने राज्य के इंफ्रास्ट्रचर जो काम किया था, वही काम हुआ. भूपेश बघेल की सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. रमन सिंह के समय में जो काम शुरू हुये थे, वो भी प्रोजेक्ट्स आगे चल कर पूरे हुये, जिनको लेकर भूपेश बघेल की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.
वो किसानों को धान का सही मूल्य देने की बात कह रहे हैं, लेकिन गांव के किसानों में आक्रोश है. राहुल गांधी फिर वादा कर रहे हैं, लेकिन उनका वादा पूरा नहीं होगा. आप देखियेगा, जल्दी भाजपा का घोषणा पत्र आनेवाला है. घोषणा पत्र में कांग्रेस की ओर से किये जा रहे वादों का काट होगा. भाजपा की ओर से जो वादा किया जाएगा, उसको पूरा किया जाएगा.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ की तीन नवंबर को सभा होगी, जिसमें वो अपनी बात रखेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से योगी जी ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराध का नियंत्रण किया है. वो अपने आप में अलग है. उन्होंने करके दिखाया है. छत्तीसगढ़ में अपराध बेलगाम है.
हिन्दुत्व की चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हम कांग्रेस के बारे में क्या बोलें, जो राम के अस्तित्व को नकारनेवाला हो, उसके बारे में क्या कहा जा सकता है. हमारे बारे में सब जानते हैं, हम हिन्दू हैं और सनातन से जुड़े हुये हैं. यूपी के बुल्डोजर मॉडल के सवाल पर भावना ने कहा कि जहां जरूरत होगी, वहां पर बुल्डोजर भी चलेगा.