Bhatgaon Water Supply Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत के लिए अमृत मिशन 2.0 के तहत 56.78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। यह योजना अगले दो वर्षों में पूरी होनी है, जिससे भटगांव की पेयजल समस्या का समाधान होगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक इंद्रजीत सिंह, धरमलाल कौशिक और अन्य प्रमुख नेता भी वर्चुअली जुड़े। वहीं, भटगांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, और कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी को बधाई दी और देशवासियों से स्वच्छता सेवा अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने भटगांव जल प्रदाय योजना के साथ अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी वर्चुअली किया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इस योजना से भटगांव वासियों को राष्ट्रीय मानक के अनुसार प्रति व्यक्ति 135 लीटर प्रतिदिन जल उपलब्ध होगा। महान नदी से जल शोधन के बाद इसे घरों तक पहुंचाया जाएगा।
पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि भटगांव की जल समस्या का समाधान इस योजना के माध्यम से किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह परियोजना भटगांव के लिए ऐतिहासिक है।
गुप्ता ने कांग्रेस सरकार के समय इस परियोजना के आकलन और प्रक्रिया में देरी का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य नेताओं का भी धन्यवाद किया, जिनके प्रयासों से यह परियोजना स्वीकृत हुई थी।
स्वच्छता की बात करते हुए, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने स्वच्छ भारत मिशन और शौचालय निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता संदेश पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, और स्वच्छता कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
भटगांव जल प्रदाय योजना के तहत महान नदी के गोंडा एनीकट से पानी लेकर इसे जल शोधन संयंत्र में शुद्ध कर भटगांव शहर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में दो एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र, 750 किलोलीटर क्षमता के तीन उच्च स्तरीय जलागार, 46 किलोमीटर वितरण पाइपलाइन और 3586 निजी नल कनेक्शन शामिल हैं।