Bemetara Blast Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा ब्लास्ट केस में स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी एक मृतक और 8 लापता लोगों के परिजनों को 35-35 लाख रुपए देगी।
बता दें कि स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी की ओर से एक मृतक व 8 लापता हुए लोगों के परिवार को 35-35 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा घायलों का कंपनी की ओर से उपचार कराया जाएगा। साथ ही उन्हे 50-50 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पिरदा में बीते 25 मई शनिवार की सुबह 7.50 बजे स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था। घटना में एक की मौत, सात घायल और आठ लोग लापता हैं।
कंपनी के बाहर आज शुक्रवार को एक बार फिर से ग्रामीणों व परिजनों का धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों की मांग 50 लाख रुपए मुआवजा थी। शाम के समय कंपनी के पदाधिकारी व ग्रामीणों के बीच चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अब कंपनी की ओर से एक मृतक व 8 लापता हुए लोगों के परिवार को 35-35 लाख रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा घायलों का कंपनी की ओर से उपचार कराया जाएगा। साथ ही उन्हे 50-50 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।
वर्तमान में कंपनी की ओर से प्रति व्यक्ति 35 लाख रुपए व राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए मिलेंगे। यानी एक व्यक्ति को 40 लाख रुपए मिलेंगे।
हादसे के बाद लापता श्रमिकों को मलबे में खोजने की कोशिश की गई। लेकिन, मलबे से मानव अंग और उनके मांस के लोथड़े पॉलिथीन में इकट्ठा कर बेमेतरा प्रशासन ने रायपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए के लिए भेजा है। अब परिजनों को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे कि वे अंतिम संस्कार कर सकें। हालांकि, ग्राम बोरसी में एक परिवार ने लापता हुए व्यक्ति का कुश बनाकर बीते सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया है।