Banke Bihari Vrindavan: ठाकुर श्री बांके बिहारी के साल में एक बार होने वाले चरण दर्शन के लिए तीन दिन में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यहां भक्तों के आने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया था। आज अक्षय तृतीया को भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है।
बता दें कि ठाकुरजी के दर्शनों के लिए करीब आठ लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस ने मंदिर के आसपास और चौक-चौराहों पर पूरे बंदोबस्त किए हैं।
Vrindavan: Akshaya Tritiya today, eight lakh devotees likely to come in the next two days
Banke Bihari Vrindavan: अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के साल में एक बार होने वाले चरण दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला बृहस्पतिवार से ही शुरू हो गया था। अनुमान के मुताबिक कल दिनभर में करीब दो लाख लोगों ने आराध्य के दर्शन किए।
ठाकुरजी के दर्शनों के लिए करीब आठ लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस ने मंदिर के आसपास और चौक-चौराहों पर पूरे बंदोबस्त किए हैं। पुलिसकर्मी तैनात किए हैं और बैरिकेडिंग लगाई गई है।
उधर, नगर के होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं फुल हो गईं हैं। होटलों में आधे से ज्यादा कमरे तो ऑनलाइन ही बुक हो गए। कमरों का किराया भी आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना मांगा जा रहा है।