Balu Truck Avaidh Wasooli: बिहार के सारण में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सारण एसपी ने डोरीगंज थाने के एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। यह सारण पुलिस प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में डोरीगंज थाने के थानाध्यक्ष और चौकीदार सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही 11 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस कार्रवाई के तहत थाने से जुड़े कुल 18 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, जिससे थाने का लगभग पूरा स्टाफ प्रभावित हुआ है।
एसपी ने बताया कि उन्हें बालू कारोबारियों से मिलकर अवैध वसूली करने और बालू लदे ट्रकों के संचालन की शिकायतें मिली थीं। इस मामले की जांच सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह से कराई गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर यह सख्त कार्रवाई की गई है।
एसपी ने निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है और सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।
जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें थानाध्यक्ष राहुल रंजन, सब-इंस्पेक्टर तेज नारायण सिंह, सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर सृजन मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर दीनदयाल राय, एएसआई प्रभंजन कुमार और चौकीदार सुमन मांझी शामिल हैं।