-
निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले, आईपीओ के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसा लगा था
Bajaj Housing Finnance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की दमादार लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर हुई. आईपीओ की तय प्राइस बैंड से 114.29 फीसदी बढ़कर लिस्टिंग हुई। जिससे निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा हो गया.
इस बात का पहले से अनुमान था कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग सौ फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर होगी. क्योंकि ग्रे मार्केट में आईपीओ का रेट सौ फीसदी ज्यादा चल रहा था.
निवेशकों का पैसा इस आईपीओ ने एक ही दिन में डबल से ज्यादा कर दिया है. आईपीओ की प्राइस 14980 रुपए 214 शेयर की थी. जिस निवेशक को एलॉटमेंट मिला, उसका पैसा लिस्टिंग के दिन ही 32 हजार रुपये से ज्यादा हो गया. यानी 17 हजार से ज्यादा का फायदा हुआ.
आईपीओ को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजी और प्रीमियर एनर्जीज को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था.