Ayodhya Ram Mandir CCTV: अयोध्या का भव्य रामलाल का मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हर राम भक्त हो इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पहले विधिवत पूजा अर्चना करने की तैयारी की जा रही है।
Ayodhya Ram Mandir CCTV: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों के लिए स्पाइस जेट ने स्पेशल फ्लाइट का एलान किया है। स्पाइस जेट कंपनी ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 21 जनवरी से जाने वाले लोगों के लिए राजधानी दिल्ली से अयोध्या के लिए स्पेशल फ्लाइट चलेंगी।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। बीती 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अयोध्या में उद्घाटन किया था।
Ayodhya Ram Mandir CCTV: राम मंदिर के प्राण मंदिर समारोह के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए।
वीवीआईपी मूवमेंट के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले हर प्रमुख मार्ग को ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाए। योगी ने कहा कि समारोह में देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लब्धप्रतिष्ठ जन, संत समाज साक्षी बनेगा।
मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। यह समय अत्यंत संवेदनशील है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवैसी ने बाबरी मस्जिद का नाम लिए बिना 6 दिसंबर की घटना का जिक्र किया है। ओवैसी ने सवालिया अंदाज में कहा है कि देखिए, अगर 6 दिसंबर नहीं होता तो क्या होता?
Ayodhya Ram Mandir CCTV: कोठारी ब्रदर्स की बहन पूर्णिमा कोठारी ने कहा, ”पिछले 33 साल में यह पहली खुशी है। हमने अपने भाइयों के बलिदान के बाद 33 साल तक इंतजार किया और हम बहुत खुश हैं।
33 साल पहले मेरे भाइयों के साथ जो हुआ मैं कुछ भी नहीं भूली हूं। आज हम भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख पा रहे हैं। लेकिन एक समय, हमने सारी उम्मीदें खो दीं… मुझे लगा कि मैं इसे कभी नहीं देख पाऊंगी… मैं खुश और गौरवान्वित हूं… मेरे भाइयों के बलिदान को आज उचित सम्मान मिल रहा है…”
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का इंतजार देश-विदेश में फैले करोड़ों रामभक्त कर रहे हैं। ऐसे में नगर की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Ayodhya Ram Mandir CCTV: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी कराई जा रही है।
कार्यक्रम के दिन और उसके बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।