रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सौंवीं जयंती पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राज्य की 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर का शिलान्यास हुआ. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इसी के तहत नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है. इनमें 14 नगर निगम, 50 नगर पालिका और 123 नगर पंचायतों में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है.
अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सीएम विष्णु देव साय ने सबसे पहले उनको नमन किया. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान स्मृति वाटिका में लगी अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इसके बाद सीएम अवंती बिहार पहुंचे, जहां अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद उन्होंने प्रदेश कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित किया. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के छत्तीसगढ़ के लगाव की चर्चा की और कहा कि अटल जी की वजह से ही छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सका. बीजेपी सरकार हमने बनाया है, हमही सवारेंगे के थीम पर काम कर रही है. उन्होंने पूर्व पीएम को छत्तीसगढ़ का निर्माता बताया.
सीएम ने कहा कि हमने दो साल का किसानों को का धान का बकाया बोनस दिया. इसके साथ उन्होंने अपनी सरकार के कार्यक्रमों का जिक्र किया और बताया कि रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 20 लाख लोग अयोध्या जाकर दर्शन कर चुके हैं. तीर्थ यात्रा योजना की फिर से शुरुआत कर रहे हैं. मोदी की गारंटी को हम लोग पूरा कर रहे हैं. उन्होंने नक्सल आपरेशन का जिक्र किया और कहा कि हमारी सरकार को एक साल में काफी सफलता मिली है. सड़क बन रही है. बिजली पहुंच रही है. राशन कार्ड बन रहे हैं. मोबाइल टावर लगा रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में काफी काम हो रहा है. हम बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. मोदी जी की गारंटी को हम पूरा करेंगे.
कुनकुरी में 726 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम हुआ है. जशपुर जिले का इन योजनाओं से विकास होगा. सीएम ने कहा कि हम जो मांगें आईं हैं, उनको भी पूरा करेंगे. कुनकुरी में ऑडिटोरियम का निर्माण करेंगे. कुनकुरी नगर पंचायत के हर वार्ड में काम के लिए पांच करोड़ की घोषणा करता हूं. कुरकुरी बार एसोसिएशन में फर्नीचर के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा करता हूं. इसके अलावा कई अन्य घोषणाएं सीएम ने की.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि हम सीएम समेत उनके पूरी सरकार को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अटल परिसर का निर्माण करने का फैसला लिया. विधानसभा अध्यक्ष राजनांदगांव में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा कि सीएम जिस रफ्तार से काम कर रहे हैं. वो सराहनीय है. 31 सौ रुपए में धान खरीदी का काम हो रहा है. मैं पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की ओर से सीएम को बधाई देता हूं. विधानसभा अध्यक्ष ने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार देने के सरकार के फैसले का भी स्वागत किया.