Arvind Kejriwal: आम आदमी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए है। आप नेता आज हनुमान मंदिर जाएंगे। उसके बाद प्रेस कॉंफ्रेंस करके अपनी भड़ास निकालेंगे।
बता दें कि कल जेल से छूटते ही कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। वहीं कार्यकर्ताओं ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए, केजरीवाल जिंदाबाद‘ सहित कई नारे लगाए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उन्हें लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, कई मंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ता तिहाड़ जेल पहुंचे। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर केजरीवाल का स्वागत किया।
बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को तानाशाही से बचाना है। इस तानाशाही से बचाने के लिए देश के 140 करोड़ लोगों को मिलकर लड़ना पड़ेगा। केजरीवाल आज सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे आप पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे।
जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने कहाकि आप लोगों के बीच में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। “मैंने कहा था न कि जल्दी आऊंगा। मैं आ गया। मैं सबसे पहले भगवान हनुमान के चरणों में वंदना करना चाहता हूं। उनके आशीर्वाद से मैं आप सब लोगों के बीच में हूं। मैं दिल्ली समेत देशभर के करोड़ों लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। देश के करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं। देशभर के लोगों ने मुझे आशीर्वाद भेजा है। सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिसकी वजह से मैं आप सब के बीच में हूं।” इसके साथ ही भगवंत मान समेत अन्य नेताओं से गले मिलकर केजरीवाल ने सबका हौसला बढ़ाया।
कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से केजरीवाल का स्वागत कर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद‘ के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई भी देते दिखे। कार्यकर्ता पटाखे भी लेकर आए थे।
बता दें कि जैसे ही केजरीवाल जेल से बाहर निकले, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा। पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी की हुई थी। ढोल बजाते हुए लोगों ने काफी देर तक नारे लगाए। केजरीवाल ने कार की छत खोलकर सभी का अभिवादन किया।