ARUN SAO ON KHARGE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एनडीए को लेकर बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।
CG Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एनडीए को लेकर बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहाकि कांग्रेस देश में हमेशा भ्रम और अराजकता फैलाने का काम करती है।
मल्लिकार्जुन खुद अपनी स्थिति का आकलन करें कि जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया है। एनडीए मजबूत है। एकजुट होकर पांच साल चलने वाली सरकार बनी है, जो विकसित भारत की दिशा में देश को आगे लेकर जाएगा।
साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से नकारे जाने के बावजूद अभी तक वो संभल नहीं पाई है। बलौदाबाजार हिंसा पर शासन-प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। भूपेश सरकार के दौरान पांच साल तक जो दुर्दशा हुई थी, उसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है।
प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाने के लिए ठोस रणनीति पर काम किया जा रहा है। बलौदाबाजार हिंसा पर कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है। उस हिंसा के दौरान कांग्रेस के लोगों की उपस्थित रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। लोकतंत्र में ऐसी हरकतों का कोई स्थान नहीं है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को नगरीय निकाय के परिसीमन का आदेश दिया गया है। कलेक्टर अपने जिले के सभी निकायों के परिसीमन की कार्रवाई करेंगे। एक तरह से चुनाव की प्रारंभिक तैयारी सरकार की ओर से शुरू हो गई।
उद्योग नीति को लेकर कहा कि प्रदेश में धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने सभी विभाग कार्य कर रहे हैं। यही हमारी सरकार का टारगेट है।
जल जीवन मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का जो काम हुआ और भी तेज गति से आगे बढ़े इस दिशा में बातचीत होगी।
निकायों को ऊर्जा दक्ष बनाने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बदलते हुए समय को ध्यान में रखते हुए बिजली बचत कर सौर ऊर्जा की ओर आगे बढ़े, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। आर्थिक बचत हो और पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी इसलिए एनर्जी ऑडिट करने का निर्णय लिया गया है। गांव को ऊर्जा खपत के विस्तृत समीक्षा करने के बाद धीरे-धीरे करके नगरी निकाय को सौर ऊर्जा की ओर ले जाने का काम होगा।