-
पंडारिया की सभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह
-
तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे मुख्यमंत्री बघेल
-
छत्तीसगढ़ के खजाने पर किसका अधिकार है
-
छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने एटीएम बना लिया
-
भूपेश बघेल भाई-बहन के चरणों डाल रहे पैसे
-
भाजपा की सरकार बनेगी, तो जेल भेजेंगे
पंडारिया. भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंडरिया में चुनावी सभा की, जिसमें उसके निशाने पर कांग्रेस पार्टी रही. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच साल में घोटाले ही घोटाले हुए हैं. गोबर की खरीद तक में घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पैसों पर यहां के गरीब और आदिवासियों का हक है, लेकिन भूपेश बघेल राज्य को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया और पैसा ले जाकर भाई-बहन के चरणों रखा. अब भूपेश बघेल की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा की सरकार बनेगी, तो भूपेश बघेल को पाई-पाई का हिसाब देना पड़ेगा.
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से जांच होगी और जिन लोगों ने भी छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटा है, उनके खिलाफ केस रजिस्टर करके जेल भेजा जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने घोटाले दर घोटाले किये. हमने तो तीस साल की राजनीति में कभी सोचा भी नहीं कि गोबर से भी घोटाला किया जा सकता है, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने ये कर दिया.
भाजपा नेता ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने आप लोगों के साथ वादा खिलाफी की है. कहा था कि सरकार बनने के दस दिन के अंदर 1.80 लाख संविदा कर्मियों को परमानेंट कर देंगे, लेकिन उन्हें किया क्या. महतारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने पांच सौ रुपये देने का वादा किया था, वो वादा पूरा किया क्या. महिलाओं को हर साल चार गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी भूपेश बघेल ने किया था, ये वादा पूरा हुआ क्या. राज्य में पचास हजार शिक्षकों की नियुक्ति का वादा भी इस सरकार ने किया था, क्या शिक्षकों की भर्ती हुई क्या.
भूपेश बघेल की सरकार ने शराबबंदी करने का वादा भी छत्तीसगढ़ की जनता से किया था, क्या राज्य में शराबबंदी हुई. सिंचाई का रक्बा पांच साल में दोगुना करने की बात भी इस सरकार ने की थी, क्या सिंचाई का रक्बा राज्य में बढ़ा है. राज्य में दो सौ अस्पताल बनाने का वादा भी इस सरकार ने किया था, लेकिन उसको भी पिछले पांच साल में पूरा नहीं किया. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अब मैं आपको बताता हूं, भूपेश बघेल की सरकार ने आखिर किया क्या. पांच साल में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गये. राज्य में नक्सलवाद बढ़ा. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा. हम कह सकते हैं कांग्रेस का पंजा गरीबों का दुश्मन है.
भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री ने राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि अगर कांग्रेस रहती, तो राम मंदिर बनाती क्या. सभा में आए लोगों ने कहा नहीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी जी हैं, जिन्होंने राम मंदिर का शिलान्यास किया और अब अगले साल 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, हम आप सबको उसका निमंत्रण देने के लिए आए हैं.