बस्तर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर बदल रहा है. इसका उदाहरण बस्तर में हुआ ओलंपिक हैं, जिसमें संभाग के सवा लाख से ज्यादा लोगों की सहभागिता रही. उन्होंने नक्सलियों से टकराव का रास्ता छोड़ने की अपील की और कहा कि हमारी सरकार ने अच्छी सरेंडर पॉलिसी तैयार की है. आप समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाइए. आपके पुनर्वास के लिए अच्छा पैकेज सरकार दे रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम सब छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए कटिबद्ध है. हम 31 मार्च 2026 तक राज्य को नक्सल मुक्त कर देंगे, जैसे ही नक्सल मुक्त होता है. पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. छत्तीसगढ़ की पुलिस ने एक साल में संकल्प पर आगे बढ़ने का काम किया है, जिसमें उसको बड़ी सफलता मिली है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ये हमारी पुलिस के लिए खास दिन है. छत्तीसगढ़ पुलिस को ध्वज दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के राज्य बनने के 24 साल में ही ये सम्मान प्राप्त हो रहा है. ये राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से दिया जा रहा है. मैं दोनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं. ये सम्मान न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर सजेगा, बल्कि ये पुलिस के लिए प्रेरणा बनेगा.