Amawa Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निकट, अमावां राम मंदिर में आज Acharya Kishore Kunal जी के सुपुत्र सायन कुणाल के द्वारा स्वर्ण कलश की स्थापना संपन्न हुई।
इस दौरान महावीर मंदिर की तरफ से रामलला को धनुष ‘कोदंड’ का स्वर्ण स्वरूप भी भेंट किया गया है। यह वही मंदिर है जहाँ पिछले 4 वर्षों से अयोध्या पधारने वाले भक्तों के लिए राम रसोई का संचालन हो रहा है।
Amawa Ram Mandir Ayodhya: हम बिहारवासियों के मन में अयोध्या, प्रभु श्रीराम व माता जानकी जी के प्रति अलग जुड़ाव है। जहाँ एक तरफ अयोध्या हमारी लाडली, पूजनीय माता सीता जी का ससुराल है, तो दूसरी तरफ प्रभु श्री राम जी #मिथिला के दामाद हैं! जिस तरह ये दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, उसी तरह मिथिला के उल्लेख के बिना अयोध्या का जिक्र भी अधूरा है।
Amawa Ram Mandir Ayodhya: इसी को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर के तर्ज पर आदरणीय आचार्य किशोर कुणाल के प्रयासों से, बिहार सरकार और महावीर ट्रस्ट के द्वारा #सीतामढ़ी में माँ जानकी के जन्मस्थल #पुनौराधाम में, मंदिर निर्माण के साथ स्थल का विकास किया जा रहा है। और #अयोध्या में बन रहे मंदिर के निर्माण के लिए भी, बिहारवासियों एवं #महावीर_ट्रस्ट की तरफ से 10 करोड़ रूपए का योगदान दिया गया है।
मेरे लिए सदैव यह गर्व की बात रहेगी कि मेरा जुड़ाव एक ऐसे परिवार से हुआ है, जिन्होंने अपना सर्वस्व जीवन मानवता और प्रभु श्री राम की सेवा में लगा दी है।
Amawa Ram Mandir Ayodhya: पहले एक उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारी, उसके पश्चात एक समाज सेवक के रूप में आचार्य किशोर कुणाल का योगदान अतुलनीय रहा है। धर्म और मानव सेवा व उसके कल्याण के लिए आदरणीय श्री किशोर कुणाल जी के नेतृत्व में, #पटना स्थित एक छोटे से महावीर मंदिर एवं मानवता के प्रति उनके सच्चे समर्पण ने लोगों को अपने संग जोड़ा।
शनैः शनैः एक वृहद परिवार के रूप में विस्तार पा कर, मानव कल्याण के लिए कई अस्पतालों का निर्माण और संचालन कर जनसाधारण के जीवन में खुशियाँ बिखेर रहा है। सिर्फ दान और चंदों के सहारे अदम्य जीवटता और समाजसेवा की सच्ची भावना ने हीं इतनी बड़ी परिपाटी तैयार की है।