Aditi Singh: भाजपा विधायक अदिति सिंह की खामोशी से रायबरेली संसदीय सीट पर राहुल गांधी की राह आसान हो रही है। अदिति के हालिया ट्वीट से भी बीजेपी की पेशानी पर बल आ गया है।
उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं pic.twitter.com/EZRAw5lQIi
— Aditi Singh (मोदी का परिवार) (@AditiSinghRBL) May 11, 2024
Aditi Singh: रायबरेली सदर से बीजेपी विधायक अदिति सिंह की खामोशी से बीजेपी में बेचैनी है। इससे भाजपा के दिग्गज़ भी परेशान हैं। बता दें कि विधायक अदिति गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा में पहुंची, लेकिन वो चुपचाप रहीं। वहीं विधायक की एक्स पर पोस्ट से खलबली मची है।
गौर करें तो भाजपा के लिए लोकसभा का चुनाव अग्नि परीक्षा है। पार्टी ने रायबरेली सीट पर राज्यमंत्री दिनेश सिंह पर दूसरी बार दांव लगाया है। वहीं बीजेपी सदर विधायक अदिति सिंह ने जिस तरह खामोशी अख्तियार कर रखी है और चुनाव से दूरी बना रखी है, उससे सियासी हलकों में भी गहरी बेचैनी है।
बता दें कि सदर विधानसभा क्षेत्र में अदिति सिंह (Aditi Singh) की राजनीतिक ज़मीन मज़बूत है। ऐसे में बीजेपी के लिए वह ख़ास हैं। उनके चुनाव से दूर रहने से भाजपा का थिंकटैंक परेशान दिख रहा है।
वहीं एक्स पर उनकी पोस्ट से सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। हालांकि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी सभा में अपनी मां वैशाली सिंह के साथ विधायक अदिति सिंह ने शिरकत की। लेकिन उनकी शारीरिक भाषा कुछ और ही बयां कर रही थी। उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी थी।
जान लें कि रायबरेली की सदर सीट से अदिति सिंह भाजपा से विधायक हैं। जिले की 6 विधानसभा में 4 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। मतलब साफ है कि सपा के बेहतर सियासी मौज़ूदगी के बावजूद सदर की महत्वपूर्ण सीट पर अदिति सिंह भाजपा के लिए मज़बूत पिलर हैं।
लोकसभा के चुनावी रण में रायबरेली लोकसभा सीट की 5 विधानसभाओं में सदर विधानसभा का बहुत महत्व है। इस विधानसभा में कांग्रेस हमेशा से हर चुनाव में मज़बूत रहती है। ऐसे में भाजपा के लिए यह विधानसभा क्षेत्र बहुत मायने रखता है।
ऐसे में भाजपा के रणनीतिकारों के सामने अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने की है। ऐसे में एमएलए अदिति की खामोशी एक सवाल कर रही है कि कुछ तो गड़बड़ है, पार्टी रायबरेली में एक नहीं है। बीजेपी के नेताओं में एकता की कमी है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अदिति सिंह की पोस्ट “उसूलों के साथ समझौता नहीं” ने खलबली मचा दी है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जनसभा में चुपचाप दिखीं अदिति सिंह
गौर करें तो रविवार को जीआईसी मैदान में बीजेपी की जनसभा में सदर विधायक अदिति सिंह अपनी मां और अमावां ब्लॉक प्रमुख वैशाली सिंह के साथ वह जनसभा स्थल पर पहुंची। इस दौरान वहां मंच पर बैठे पदाधिकारी उस गर्मजोशी से सदर विधायक से मिलते नहीं दिखे।
हां, एक-दो नेताओं ने ही बीजेपी नेता का हालचाल लिया। वहीं गौर करने वाली बात यह रही कि मंच से संबोधन भी सदर विधायक अदिति ने नहीं किया और न ही इसके लिए उनसे कहा गया।
प्रदेश की मंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बड़े नेता मंच पर दिखे, लेकिन किसी ने विधायक अदिति सिंह ने कुछ भी बात करने की ज़रूरत नहीं समझी।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने अदिति सिंह का नाम पहले लिया। इससे साफ रहा कि बीजेपी हाइकमान की नज़र में अदिति सिंह का कद तो अभी बरकरार है।
सूत्र बताते हैं कि भाजपा के रणनीतिकार अदिति को सलाह मशविरा करना चाहते हैं, लेकिन कुछ कारण ऐसे भी हैं, जिनसे रणनीतिकार भी अपने अपने पैर पीछे हटाने को मज़बूर हो रहे हैं।