- Advertisement -spot_img
HomeबिहारAbhishek Google Offer: बिहार के अभिषेक को Google दो करोड़ की नौकरी

Abhishek Google Offer: बिहार के अभिषेक को Google दो करोड़ की नौकरी

- Advertisement -spot_img
  • बिहार के अभिषेक को Google दो करोड़ की नौकरी

  • अमेजन में अभिषेक कर रहा 1.08 करोड़ के पैकेज पर काम

  • बिहार के जमुई के झाझा का रहने वाला है अभिषेक

  • अभी जर्मनी में, लंदन में गुगल ज्वॉइन करेगा

    पटना एनआईटी से बीटेक के बाद मिली थी नौकरी

  • अभिषेक कोडिंग में माहिर, गुगल के साथ लंबी पारी की इच्छा

  • अभिषेक के पिता वकील, मां हाउस वाइफ, बड़ा भाई कर रहा तैयारी

Abhishek Google Offer: बिहार के लाल ने फिर कमाल किया है. जमुई के झाझा के रहनेवाले 24 साल के अभिषेक को अमेरिकी कंपनी google में जॉ मिला है. उन्हें 2.07 करोड़ का पैकेज मिला है. वो कंपनी में ज्वाइनिंग के लिए इसी महीने लंदन जाएंगे. इससे पहले अभिषेक अमेजन कंपनी में 1.08 करो़ड के पैकेज पर काम कर रहे हैं. वो अभी जर्मनी में रह रहे हैं.

कंप्यूटर साइंस से बी टेक करने वाले अभिषेक का कहना है कि बचपन से मैं google में काम करना चाहता था. इसका मेरा सपना रहा है. अभिषेक कोडिंग करते हैं. इसका शौक उनको बचपन से रहा है. अभिषेक की शुरुआती पढ़ाई झाझा के स्कूल में हुई. इसके बाद वो इंटर की पढ़ाई के लिए पटना आए और यहीं एनआईटी से वी टेक किया. अभिषेक के माता पिता का कहना है कि वो बचपन से ही पढ़ने में तेज रहा है. उसका पढ़ने में मन लगता था. अभिषेक पढ़ाई के लिए कोटा भी गया था.

अभिषेक के पिता सिविल कोर्ट में वकील हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. वहीं, उनके बड़े भाई दिल्ली में रह कर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. अभिषेक ने बताया कि जर्मनी आने के बाद मुझे नए मौकों के बारे में जानकारी मिली. अब आगे लंबे समय तक गुगल में काम करने का इरादा है.

अभिषेक ने बताया कि बी टेक पास करने के बाद मैंने कई कंपनियों में नौकरी का आवेदन दिया था, लेकिन अमेजन में अच्छा ऑफर मिला. इसीलिए नौकरी के लिए जर्मनी चले आए. यहां एक साल काम करने के बाद गुगल में आवेदन दिया, जहां पांच राउंड में मेरा इंटरव्यू हुआ, जिसमें सफल रहा. अब मुझे नौकरी का ऑफर मिला है.

उन्होंने कहा कि गुगल जैसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन का प्रासेस समान है. आपको करियर पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है. आपके सीवी के आधार पर वो आपको शार्टलिस्ट करते हैं. इसके बाद इंटरव्यू होता है. अभिषेक ने कहा कि मैं जिस फील्ड में काम कर रहा हूं. उसी में आगे बढ़ कर समाज के लिए कुछ काम करना चाहता हूं. यूपीएससी के बारे में अभी हमने नहीं सोचा है.

वहीं, अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव ने बताया कि बच्चे की सफलता के पीछे उसकी मेहनत और भगवान का आशीर्वाद है. मैंने जो कमाया है, वो बच्चों की शिक्षा में खर्च किया है. 20 साल से किराए के मकान में रह रहा हूं. फिलहाल एक ब़ड़ा मकान गांव में बनवा रहा हूं.

वहीं, अभिषेक की मां मंजू देवी का कहना है कि मैं खुद को बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हूं. अभिषेक कंप्यूटर साइंस में और बेहतर करके आगे बढ़ना चाहता है. वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज था.

अभिषेक की पढ़ाई की बात करें, तो उसे हाईस्कूल में 91.8 फीसदी अंक मिले थे, जबकि इंटर में 78.1 फीसदी नंबर अभिषेक को मिले थे, जब 2018 में पटना एनआईटी में एडमिशन लिया और 2022 में बी टेक पास हुआ, तो उसे 9.07 सीजीपीए मिला था.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here