नर्मदा न्यूज़ छत्तीसगढ़ डेस्क। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना की प्रदर्शन का शनिवार को पहला दिन है। कार्यक्रम में CM साय पहुंचे और इंडियन आर्मी के हथियारों को हाथों से उठाकर देखा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि सैन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम में CM साय ने कहा कि सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हूं। युवाओं को अगर अग्निवीर बनने का मौका मिले तो अवश्य जाएं। बस्तर के अबूझमाड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों को बधाई देता हूं।
बस्तर में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
साय ने कहा कि बस्तर में आ रहा बदलाव इस बात का संकेत है कि युवा सेना से जुड़कर नक्सलियों का संहार कर रहे हैं। बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे वहां के लोग प्रेरित होंगे।
कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा
साय ने दर्शकों के उत्साह के कारण कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की है। अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सशस्त्र सैन्य समारोह होगा। गर्मी के चलते सुबह 8 से 10 और शाम 6 से रात 10 बजे तक कार्यक्रम देख सकते हैं। हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हेलीकॉप्टर बिना लैंड किए दूसरी दिशा में चला गया
सेना के प्रदर्शन कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे कमांडोज उतरने वाले थे, लेकिन इसे एयरफोर्स ने अनसेफ बताया है, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होगी। दरअसल, शुक्रवार को 3 से 4 बार एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर MI-17 को साइंस कॉलेज ग्राउंड पर लाया गया। हेलिकॉप्टर ने लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन ग्राउंड में उड़ रहे टेंट के कपड़ों की वजह से लैंडिंग अनसेफ हो गई।
पैरा कमांडोज का एक्शन
कार्यक्रम स्थल पर विशाल MI-17 हेलीकॉप्टर को लाकर कमांडोज का एक्शन दिखाना मुमकिन नहीं हो पाया। हालांकि ग्राउंड पर सैन्य प्रदर्शनी में भारतीय सेना के पैरा कमांडोज और घातक कमांडोज का एक्शन जरूर दिखा। कमांडोज ने दिखाया कि कैसे वे दुश्मन पर हमला करते हैं और उनके हेड क्वार्टर को जमींदोज कर देते हैं।
प्रशासन ने की फ्री बस सेवा की व्यवस्था
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन ने मुफ्त बस सुविधा भी उपलब्ध कराई है। शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में आवाजाही के लिए बस सुविधा चलेगी। तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ी नाका चौक, पचपेड़ी नाका, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस कॉलेज मैदान जाने के लिए 8ः30 बजे से बस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा साइंस कॉलेज से बाकी स्थानों तक वापसी के लिए शाम 5 बजे तक बस चलेगी।
क्या-क्या देखने को मिलेगा
बुलेट पर स्टंट: आर्मी की डेयर डेविल बाइकर टीम हैरान कर देने वाले स्टंट्स दिखाएगी।
खुखरी डांस: इसके अलावा ग्रेनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड परफॉर्म करेंगे। गोरखा रेजिमेंट के जवान खुखरी डांस करेंगे।
घुड़सवारी: तेजी से भागते पर हुए घोड़े पर बस्तर के छोटे-छोटे बच्चे हैं। हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।
AK 47 से टैवोर तक: आर्मी रूस और इजराइल के हथियारों का इस्तेमाल करती है। रायपुर में AK 47, टैवोर जैसी गन और ग्लॉक पिस्टल देखने को मिलेगी।
ये बड़े हथियार भी दिखेंगे
9 किलोमीटर तक हमला करने वाला टी-90 भीष्म टैंक
पानी में चलने वाली बीएमपी टू
लड़ाकू वाहन को मार गिराने वाला स्ट्रेला 10 एम
जेडयू 23 गन
आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन