PATNA NIT SUICIDE: बिहार की राजधानी पटना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। उसका शव फंदे से लटका मिला है। इसको लेकर छात्रों ने हंगामा किया है।
बता दें कि हाल ही में एनआइटी पटना, बिहटा में शिफ्ट हुआ है. इस कैंपस में अभी कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के बीटेक स्टूडेंट्स को शिफ्ट किया गया है. नये कैंपस में दोनों डिपार्टमेंट के सेकेंड और थर्ड इयर के छात्रों को शिफ्ट किया गया है.
बिहार की राजधानी पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव बिहटा के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नवनिर्मित कैंपस में फांसी के फंदे पर लटका मिला.
मृतका इसी इंस्टीट्यूट में सेकेंड इयर की छात्रा थी. इससे गुस्साए साथी छात्रों ने जमकर हंगामा किया. वह हाथों में तख्ती लिए एनआईटी के गेट पर बैठ गए. देर रात छात्रों ने वहां बैठकर धरना दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. देर रात तक बिहटा और पटना दोनों एनआइटी के छात्र घटना की जांच कराने की मांग को लेकर गेट पर बैठे रहे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं. मृतक छात्रा के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
घटना शुक्रवार देर रात बिहटा स्थित एनआइटी कैंपस की है. जानकारी के अनुसार, एनआईटी पटना की एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. छात्रा की मौत की खबर सुनते ही पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई.
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा का नाम पल्लवी रेड्डी है. वह संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सेंकेंड इयर की छात्रा थी. मृतक छात्रा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की निवासी बतायी जा रही है. छात्रा संस्थान में 2023 बैच में अपनी स्टडी कर रही थी.
इधर, छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद एनआइटी पटना के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस इसके पीछे की वजह को खंगालने में जुटी हुई है.
छात्रा की मौत की खबर पाकर रात में ही पटना और बिहटा एनआईटी के छात्र कैंपस में इकट्ठा हो गए. वह घटना की जांच की और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. पुलिस ने छात्रों को काफी समझाया. गुस्साए छात्र कैंपस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए.
पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत किन कारणों में हुई है इसकी जांच की जा रही है.