-
58 साल के हमलावर को पकड़ा गया, जब गोल्फ खेल रहे थे, तब हुआ हमला
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमला हुआ, जिसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए. ये हमला फ्लोरिडा में उस समय हुआ, जब ट्रंप अपने दोस्त के साथ गोल्फ खेल रहे थे.
दो महीने में दूसरी बार है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आनेवाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है. ट्रंप जब गोल्फ खेल रहे थे, तभी गोलियों की आवाज आने लगी.
जिस व्यक्ति ने ट्रंप पर हमला किया, वो गोल्फ कोर्स के झाड़ियों में छुपा हुआ था. अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने झाड़ी से निकली हुई राइफल को देखा और जवाबी फायरिंग की, लेकिन हमलावर मौके पर अपना सामान छोड़कर फरार हो गया.
वहीं, जिस समय ट्रंप को निशाना बना कर गोलियां चलाई गईं, तब ट्रंप गोल्फ कोर्स में पांचवें और छठे होल के बीच थे. इसी दौरान गोलियां चलने की आवाज आने लगी, तभी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने पूर्व राष्ट्रपति को कवर कर लिया और सुरक्षित स्थान पर लेकर गए.
बताया जाता है कि हमलावर ढाई सौ से तीन सौ मीटर दूर से फायरिंग की. हमला एके-47 से किया गया, जिसे हमलावर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोल्फ क्लब के पास झाड़ी से निकली राइफल की बैरल देखी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग की.
ट्रंप वीकेंड पर फ्लोरिडा गये थे. वो पाम बीच स्थिति अपने आवास पर थे. उनका गोल्फ खेलने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था. अंतिम समय में ये बना था. जब ट्रंप को इस बात की जानकारी मिली की, कि उनके ऊपर हमला हुआ है, तो वह भौचक्के रह गये, लेकिन कुछ देर बाद ही मजाक करने लगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप ने अपने सहयोगियों और सलाहकारों को फोन करके इसकी जानकारी दी. इसी दौरान उन्होंने अपने डॉक्टर को भी फोन किया और कहा शुक्र है कि उनकी सेवाएं नहीं लेनी पड़ी. ये वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने जुलाई में जब ट्रंप पर हमला हुआ था, तो उनके कान का इलाज किया था.
वहीं, ट्रंप के सहयोगियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को इस बात की निराशा थी कि वो गोल्फ नहीं खेल पाए. जबकि गेम के दौरान ट्रंप को एक्स्ट्र प्वाइंट भी मिला था. जिसका फायदा वो नहीं उठा सके और स्ट्रोक नहीं लगा पाए.
वहीं, ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी स्थिति में झुकनेवाले नहीं हैं. मेरे आसपास फायरिंग हुई. मुझे इस बात की चिंता थी कि इसको लेकर बात फैले इससे पहले लोगों को इस बात की जानकारी मिले, कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. मुझे कुछ भी रोक नहीं सकता. मैं सरेंडर करनेवाला नहीं हूं.
संदिग्ध हमलावर का नाम रायन वेसली राउथ है, जो 58 साल का है. हवाई का रहनेवाला है. उस पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो मूलरूप से नार्थ कैरोलिना का रहनेवाला है. उसे इससे पहले गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, इस बात की जानकारी मिली है. कि हमलावर यूक्रेन युद्ध में जाना चाहता है. उसकी चाहत यूक्रेन के पक्ष में लड़ने और उसके लिए मरने की है.
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति पर हमले को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने चिंता जताई और कहा कि मैंने तब राहत की सांस ली, जब ये जानकारी मिली कि पूर्व राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मैंने पहले कई बार बोला है कि हमारे देश में राजनीति में हिंसा या फिर किसी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. मामले की जांच चल रही है.