ED Action Bihar News: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कार्रवाई की है। इसमें लालू के करीबी सुभाष और अशोक की 68 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है।
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के बहुत करीबियों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। ईडी के अनुसार इन पर आरोप है कि ब्रॉडसन कंपनी ने बिहार से बालू खनन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है।
बिहार में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई होती रहती है। इस दौरान अब फिर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।
ईडी ने लालू परिवार के नजदीकी सुभाष यादव और अशोक कुमार की लगभग 68 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुभाष यादव पहले से बालू तस्करी और अवैध कमाई के आरोप में जेल में बंद हैं।
बालू के अवैध कारोबार में लिप्त ब्रॉडसंस कंपनी से जुड़े सुभाष यादव और अशोक कुमार की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गयी है।
प्रवर्तन निदेशालय ने देहरादून, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और पटना में सुभाष यादव और अशोक कुमार की पांच संपतियों को जब्त किया है।
इस संबंध में ईडी का कहना है कि सुभाष यादव ब्रॉडसन कंपनी के पूर्व निदेशक हैं, जबकि अशोक कुमार इस कंपनी के मौजूदा निदेशक हैं।
ईडी का कहना है कि इन पर आरोप है कि ब्रॉडसन कंपनी ने बिहार से बालू खनन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। सुभाष यादव पहले से ही जेल में हैं, जिन्हें बालू तस्करी और अवैध कमाई के मामले में ईडी ने मार्च 2024 में गिरफ्तार कर लिया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने सुभाष यादव के विभिन्न ठिकानों पर 9 मार्च को छापेमारी की थी, जिसमें दो करोड़ नगद रुपयों के साथ बेनामी संपत्ति मिली थी। इतने रुपये मिलने के बाद बालू कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था।