Two terrorists killed: भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया। साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। ऑपरेशन अभी जारी है।
भारतीय सेना को खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस से संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में इनपुट मिले। इसके बाद सेना ने आठ सितंबर की मध्य रात्रि को लाम और नौशेरा के सामान्य क्षेत्र में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया।
इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक, ऑपरेशन अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के थे। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली संभावित घुसपैठ की सूचना के आधार पर, 8 सितंबर की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया।
दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और बड़ी मात्रा में युद्ध के सामान बरामद किए गए हैं। सेना का अभियान चल रहा है।