Shahzadi Capital Punishment: दुबई में ‘शहजादी’ की मौत की सज़ा 21 सितंबर को मुक़र्रर कर दी गई है। अब उसे देश भर में बचाने की माँग उठ रही है।
इंडिया के यूपी के बांदा की बेटी को बचाने के लिए राजनीतिक दल, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि सड़क पर उतर गए हैं। सभी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर शहजादी को मृत्युदंड से बचाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुबई की जेल में बंद शहजादी को 21 सितंबर को मृत्युदंड दिया जाएगा।
बांदा जिले में गोयरा मुगली की शहजादी को बचाने के लिए लोगों की आवाज बुलंद हो रही है। राजनीतिक दल, समाजसेवी, महिला संगठन और अधिवक्ता सड़क पर आ गए हैं। उसे बचाने के लिए अधिवक्ता संघ ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका और सामाजिक संगठन ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने का ऐलान किया है।
इसके अलावा कांग्रेस ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर शहजादी को मृत्युदंड से बचाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने पत्रकार वार्ता में कहा कि टूरिस्ट वीजा पर आगरा के उजैर ने शहजादी को विदेश भेजा। दुबई में उजैर की बुआ नाजिया और उसके पति प्रशासनिक पद पर हैं। इन लोगों ने शहजादी को घर में बंधक बनाकर नौकर की तरह रखा। दैहिक शोषण के साथ ही यातनाएं भी दीं।
इसके बाद में उसे बच्चे की हत्या में फंसा दिया गया। इस पर वहां की अदालत ने उसे मृत्युदंड की सजा दी है। भारत के संविधान में अनुच्छेद 19 से 23 तक में मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकार व अदालतें कृत संकल्पित हैं। सरकार व अदालतों को मामले का संज्ञान लेते हुए शहजादी के जीवन को बचाना चाहिए।
इधर, उसके पिता ने बेटी को बहला फुसला कर ले जाकर दुबई में बेच देने सहित धोखाधड़ी का मामला यहां दर्ज कराया है। इसमें पुलिस विवेचना धीमी गति में कर रही है। शहजादी की मृत्यु हो गई, तो उसके यहां बयान नहीं हो पाएंगे।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि से मांग की है कि मामले को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई के हवाले किया जाए। कहा कि अपने स्तर से भी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बुंदेलखंड इंसाफ सेना पीड़ित शहजादी को बचाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने कहा है कि शहजादी को साजिश के तहत फंसाया गया है। 21 सितंबर को उसे मृत्युदंड दिया जाएगा।
शहजादी को बचाने के लिए सेना दिल्ली के जंतर मंतर पर आठ सितंगर को 12 बजे धरना देगी। प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर शहजादी को मृत्युदंड से बचाने के लिए दुबई सरकार से बात करें।
फेसबुक के ज़रिये हुई दोस्ती युवती को भारी पड़ गई। प्रेमी युवती का इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया। वहां से उसे दुबई भेजा और फिर बेच दिया। अदालत ने युवती के पिता की याचिका पर दुबई के दंपति सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं युवती दंपति के बेटे की हत्या में फांसी की सजा होने पर दुबई की जेल में है।
मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली निवासी शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल जाने के कारण दिव्यांग हो गई थी। वह बांदा रोटी बैंक नामक संस्था में जुड़कर समाजसेवा का कार्य करती थी। फेसबुक के जरिये आगरा का युवक उजैर पुत्र मतलूब उसके संपर्क में आया और नवंबर 2021 को इलाज कराने के नाम पर बेटी को अपने शहर ले गया।
वहां उसका वीजा बनवाया और बहला फुसला कर दुबई में रह रहे आगरा निवासी दंपती फैज अहमद व नादिया के पास भेजकर उसे दंपती के हाथों बेच दिया। उजैर ने बेटी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम आदि अपने पास रख लिए। बेटी का बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन आदि एटीएम से निकाल ली। उधर, दुबई में कुछ दिन बाद फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हो गई।
फैज ने बेटी को हत्या के मामले में फंसा दिया। वहां की अदालत ने बेटी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। वह मौजूदा समय में जेल में है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषार दीक्षित ने बताया कि सीजेएम भगवान दास गुप्ता ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए मटौंध थाना पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी आदि में फैज, पत्नी नादिया, फैज की मां अंजुम सहाना बेगम, उजैर के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।