UNGA Meat: पीएम मोदी की जगह संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे। वार्षिक आम बहस में 28 सितंबर को वक्तव्य होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे। यूएनजीए सत्र के दौरान वार्षिक आम बहस में भारत की तरफ से वक्तव्य 28 सितंबर को दिया जाएगा।
सितंबर के अंत में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 79वें सत्र में वार्षिक बहस में 28 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री जयशंकर वक्तव्य दे सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र से जारी वक्ताओं की संशोधित सूची से यह बात सामने आई है।
मोदी सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क की यात्रा करने वाले हैं। वह 22 को लॉन्ग आइलैंड में 16,000 सीट वाले नासाउ वेटरंस मेमोरियल में संबोधन देंगे।
वह 22-23 को यूएन के ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन : बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले जारी सूची में मोदी के 26 को वक्तव्य देने की उम्मीद जताई गई थी। एजेंसी
लॉन्ग आइलैंड में प्रस्तावित सामुदायिक कार्यक्रम में 24,000 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। इसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए (आईएसीयू) ने कहा, ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण पूरे अमेरिका से 590 सामुदायिक संगठनों के माध्यम से किए गए हैं, जिनमें से सभी ने ‘वेलकम पार्टनर’ के रूप में हस्ताक्षर किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र की आम बहस 24 से 30 सितंबर तक होगी। ब्राजील के बाद दूसरा वक्ता अमेरिका होगा, जिसके मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन इस मंच से कार्यकाल का अंतिम भाषण देंगे।
महासभा एवं सम्मेलन प्रबंधन के अवर महासचिव मूव्स एबेलियन के हस्ताक्षर वाले एक नोट में कहा गया है कि वक्ताओं की संशोधित सूची प्रतिनिधित्व के स्तर (अपग्रेड व डाउनग्रेड) में बदलाव को देखते हुए तैयार की गई है। यह सदस्य देशों के बीच आदान-प्रदान को दर्शाती है।