Lucknow Building Collapse: लखनऊ के बिल्डिंग हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए।
इस घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. जिसमें स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम, लखनऊ नगर निगम की टीम पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई।
यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरमिलाप टावर का एक हिस्सा शाम करीब 5:00 बजे के करीब अचानक भरभरा कर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और घटना में घायल 24 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
दो मंजिला इस बिल्डिंग का एक हिस्सा आज उस वक्त गिर गया जब वहां एक ट्रक से अनलोडिंग का काम हो रहा था, उस दौरान बाहर तेज बारिश हो रही थी. इस टावर में तीन अलग-अलग सामानों का वेयर हाउस था, जिसमें दवा, गिफ्ट, पैकिंग, मोबिल ऑयल का सामान रख कर इधर उधर सप्लाई किया जाता था.
ये हादसा शनिवार शाम को उस वक्इत हुआ जब बिल्डिंग में ट्रक से सामान उतारने का काम हो रहा था। इस दौरान 15 से 20 लोग ट्रक का सामान उतार रहे थे और अचानक से पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. कोई कुछ समझ नहीं पाया, सामान उतार रहे कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई. कुछ लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निकाला गया. जब बिल्डिंग गिरी तब मैंने भी भाग कर जान बचाई.
इस घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. जिसमें स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम, लखनऊ नगर निगम की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य किया।
मौके पर मौजूद एडीजी एलओ अमिताभ यश ने कहा कि पूरी बिल्डिंग को सर्च किया जा रहा है, सभी विभागों का समन्वय स्थापित किया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने का काम हो रहा. बिल्डिंग के गिरने के कारण का पता रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही चलेगा. उन्होंने बताया कि सभी टेक्निकल इक्विपमेंट को सर्चिंग के लिए लगाया गया है.
वहीं घायलों और मृतकों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और 24 व्यक्ति अभी घायल है. जिनका इलाज चल रहा है।
मृतक व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से पंकज तिवारी पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष, धीरज गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष और अरूण सोनकर पुत्र संजय सोनकर उम्र लगभग 28 वर्ष है.
इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-“लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत के गिरने से हुए हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है.