- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaa Vaishno Devi Dham: यूपी के प्रयागराज से माँ वैष्णो देवी धाम...

Maa Vaishno Devi Dham: यूपी के प्रयागराज से माँ वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, जम्मू मेल में मिल रहा टिकट

- Advertisement -spot_img

Maa Vaishno Devi Dham: यूपी के प्रयागराज से माँ वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। जम्मू मेल में टिकट मिल रहा है।

यूपी के प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है।

सूबेदार रेलवे स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेन जम्मू मेल को बृहस्पतिवार को सांसद प्रवीण सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ एडीआरएम संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। ट्रेन को चलाने के लिए कई दिन से तैयारियां चल रही थीं। सांसद व अन्य दोनों जनप्रतिनिधियों ने सुबह 10.35 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंचेगी.

प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है।। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है। दो माह पूर्व ही इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी थी।

पहले दिन इस ट्रेन से कुल 66 यात्री ही रवाना हुए। इन सभी को तत्काल कोटे से ही ट्रेन में बर्थ नसीब हुई। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि अब लोग सीधे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। लोगों को अब जम्मू नहीं उतरना होगा। इस अवसर पर मेयर गणेश केसरवानी ने अपने पुराने अनुभव साझा किए।
जाने कहां-कहां होगा ठहराव

सुबह 10.35 बजे सूबेदारगंज से ट्रेन रवाना होगी। यहां से दिल्ली के बीच ट्रेन का फतेहपुर, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। शाम 7.50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8.10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी। दिल्ली के बाद इसका ठहराव सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखां, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर जम्मू, जम्मू तवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन में होगा।

ट्रेन 22 कोच की एलएचबी रेक वाली इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के सात, एसी थ्री के छह, एसी टू के दो, एसी फर्स्ट का एक और एसएलआर श्रेणी के दो कोच हैं। वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी।
पांच जनवरी से बदल जाएगा ट्रेन का नंबर

पांच सितंबर से शुरू हो गई सूबेदार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का नंबर अगले वर्ष पांच जनवरी से बदल जाएगा। सूबेदारगंज से इसका नया नंबर 20433 और वापसी में 20434 रहेगा। वर्तमान में इसका नंबर 14033 सूबेदारगंज और 14034 श्री माता वैष्णो देवी से है।
सूबेदारगंज से दिल्ली और उसके पहले के स्टेशनों के लिए ‘नॉट अवेलेबल’

जम्मू मेल बृहस्पतिवार से शुरू तो हुई लेकिन इसकी रवानगी के पहले दिन सूबेदारगंज से गोविंदपुरी कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ एवं दिल्ली के लिए भी यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिला। सूबेदारगंज पहुंचे तमाम यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने रिजर्वेशन करवाना चाहा तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप में ‘नॉट अवेलेबल’ ही लिखकर आता रहा है।

इस बारे में प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन पहले दिल्ली से चल रही थी। सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेन के ठहराव वाले सभी रेलवे स्टेशनों के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा।

जम्मू मेल की रवानगी पहले दिल्ली से हो रही थी। एडवांस रिजर्वेशन की मियाद 120 दिन होने की वजह से दिल्ली एवं उसके आगे के रेलवे स्टेशनों से जिन यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना है उन्होंने पूर्व में ही अपने रिजर्वेशन करवा लिए। इस वजह से प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी आदि रेलवे स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों को कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिला। तमाम लोगों ने तत्काल का सहारा लिया। इसी वजह से सूबेदारगंज से पहले दिन स्लीपर में 57 एवं एसी थ्री में कुल 09 यात्री ही यहां से रवाना हो सके। एसी टू और एसी फर्स्ट का कोच यहां से खाली ही गया। बता दें इस ट्रेन के आरक्षित कोच में कुल 1120 बर्थ हैं। पहले दिन प्रयागराज से 66 बर्थ ही भरीं।

प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा का किराया

स्लीपर श्रेणी – 595

थर्ड एसी – 1560
एसी टू – 2225

एसी फर्स्ट – 3775

ट्रेन में उपलब्ध बर्थ की संख्या
स्लीपर – 560

एसी थ्री – 432
एसी टू -104

एसी फर्स्ट – 24

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here