-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी में किया चुनाव प्रचार
-
कांग्रेस की नीतियों पर जम कर साधा निशाना, राम का मुद्दा भी उठाया
-
मध्य प्रदेश में 31 सौ रुपये में धान खरीदेने का वादा
-
गरीब परिवार के बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई फ्री
भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में प्रचार करते हुए कांग्रेस के परिवारवाद को फिर निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस में तीन परिवार हैं. एक सोनिया का, दूसरा कमलनाथ और तीसरा दिग्विजय सिंह का. तीनों इस चुनाव में इसलिए लगे हैं, क्योंकि वो अपने बेटों को सेट करना चाहते हैं. सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं. मध्य प्रदेश में दिग्विजय और कमलनाथ के बीच इसी की लड़ाई है.
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जो भी वादे किये जाते हैं, वो सिर्फ वादे ही रह जाते हैं. कांग्रेस की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी आप सबके सामने है. डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रदेश का कितना विकास किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश को जिनती मदद मिली थी. उससे लगभग दोगुनी मदद पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मिली है. मध्य प्रदेश में पिछले बीस सालों में विकास की नयी इबारत लिखी गयी है, जबकि उससे पहले कांग्रेस की सरकार थी. उस समय क्या था, कैसे लोग त्राहिमाम कर रहे थे.
राम मंदिर की चर्चा करते हुये केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राम के अस्तित्व को नहीं मानती है. इसीलिए उसने राम मंदिर के निर्माण को सिर्फ लटाकाया नहीं, बल्कि उसे अटकाने और भटकाने की कोशिश की, जब नरेंद्र मोदी जी देश के पीएम बने, तो उन्होंने न सिर्फ मंदिर का शिलान्यास किया. अब तारीख तय हो गयी है. अगले साल 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है. पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कहते थे कि भाजपा वाले नारा लगाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन अब तक तारीख तय हो गयी. अब राहुल गांधी के मुंह से उसकी चर्चा नहीं निकलती है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ राम का मंदिर ही नहीं बनाती है, वो गरीबों का घर भी बनाती है. अब तक पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ से ज्यादा लोगों का घर बनाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को नौ साल में 11वें से पांचवें स्थान पर ले आए हैं. अगली बार जब सरकार बनेगी, तो देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर आ जाएगी. इसका खासा हमारी सरकार ने तय किया है.
केंद्रीय गृहमंत्री ने मध्य प्रदेश में हुए कामों को गिनाया और कहा कि धार इलाके में मेडिकल कॉलेज खोला गया. साथ ही 21 सौ करोड़ की सिंचाई योजना बनायी जा रही है, जिससे यहां के किसानों को सिंचाई में सहूलियत होगी. यहां लॉ कॉलेज का निर्माण हो रहा है. हर घर नल का जल योजना के तहत लोगों के घरों में पेयजल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. 19 फैक्ट्रियां धार के इलाके में खुली हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिला है. इसके साथ ही टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की गयी है, जिसमें चार हजार महिलाओं को काम मिला है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी, तो उज्जवला कनेक्शन वालों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा. राज्य में 82 लाख परिवार ऐसे हैं, जिन्हें गैस का कनेक्शन मिला है. 12 तक की शिक्षा को मुफ्त किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की तरह एमपी में 31 सौ रुपये क्विंटल में किसानों का धान खरीदा जाएगा.