CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच नक्सलियों के दो हार्डकोर साथियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।
Sukma Naxalite Surrender: नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन पीएलजीए नंबर 1 में सक्रिय 2 हार्डकोर 8-8 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के सरेंडर किया। समर्पित दोनों नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे।
मडक़म मुख्या (22) मडक़म सन्ना (35) ने समर्पण किया है। शुक्रवार को दोनों समर्पित नक्सलियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
सीआरपीएफ 219 वाहिनी के सेकंड कमान अधिकारी नीरज कुमार सिंह, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार एवं निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपए कैश प्रदान किया गया। दोनों को पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा।
बताया गया कि मडक़म मुया वर्ष 2020 से कोंटा एरिया (Naxalite Surrender) कमेटी दल सदस्य व वर्ष 2020 माह नवम्बर से अब तक बटालियन नम्बर 1 कम्पनी नम्बर 2 प्लाटून नंबर 2 सेक्शन बी के पार्टी सदस्य के रूप सक्रिय था।वहीं मडक़म सन्ना वर्ष 2009 में जगरगुण्डा एरिया कमेटी सदस्य के रूप शामिल हुआ था।