- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Bypoll: यूपी उपचुनाव में भाजपा और सपा के चुनावी अभियान आज...

UP Bypoll: यूपी उपचुनाव में भाजपा और सपा के चुनावी अभियान आज से, बसपा भी मैदान में

- Advertisement -spot_img

UP Bypoll: उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और सपा अपना चुनावी अभियान आज से ही शुरू कर रही है। वहीं बसपा भी मैदान में तेजी से अपना दम दिखाने के लिए आगे बढ़ रही है।

बीजेपी लीडर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिनों तक प्रयागराज में रहकर उपचुनाव पर मंथन करेंगे. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज कमान संभालेंगे.

यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम अभी भले ही घोषित न किया गया हो, लेकिन सियासी पार्टियों ने यहां जीत दर्ज करने के लिए अभी से अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है.

राज्य विधानसभा की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें संगम नगरी प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है. फूलपुर सीट पर शनिवार को बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही दल कार्यक्रम आयोजित कर माहौल बनाने का काम करेंगे.

बीजेपी की तरफ से जहां इस सीट के प्रभारी और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध वोटरों से संवाद करेंगे.

वहीं सपा के सुपरहिट फार्मूले PDA सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इस सीट के प्रभारी यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज होंगे.

कहा जा सकता है कि दोनों प्रमुख पार्टियां शनिवार से फूलपुर में अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगी. हालांकि मायावती की बसपा रविवार के दिन यहां से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर पहुंचेंगे. यहां वह सबसे पहले गंगापार इलाके की संगठनात्मक बैठक करेंगे. वह उम्मीदवार को लेकर कार्यकर्ताओं की राय जानने की कोशिश करेंगे. इसके बाद अंदावा इलाके में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी नब्ज टटोलने का काम करेंगे. इसके बाद हनुमानगंज इलाके में की वोटर्स के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य शाम को शहर पहुंचकर पार्टी के दूसरे पदाधिकारी और नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. वह दो दिनों तक प्रयागराज में रहकर उपचुनाव को लेकर मंथन करेंगे.

सपा का पीडीए सम्मेलन फूलपुर विधानसभा सीट के वीरकाजी गांव के एक स्कूल में दोपहर के वक्त होगा. इस सम्मेलन को मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और फूलपुर सीट के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज संबोधित करेंगे. इसके अलावा पार्टी के कई विधायक और पूर्व सांसद भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.

सपा का मुख्य फोकस विधानसभा उपचुनाव में भी PDA समीकरण को साधना होगा. पार्टी का मानना है कि जातियों की गोलबंदी के सहारे लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बाजी मारी जा सकती है.

मायावती की पार्टी बीएसपी ने भी इस बार सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में पार्टी ने शिवबरन पासी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. पार्टी कोऑर्डिनेटर नसीरुद्दीन राइन रविवार को फूलपुर में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में शिवबरन पासी के नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान करेंगे. हालांकि फूलपुर सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा और बेहद नजदीकी मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बीते लोकसभा चुनाव में फूलपुर की लोकसभा सीट पर बीजेपी को भले ही चार हजार वोटों से जीत मिल गई हो, लेकिन फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. सपा ने यहां अठारह हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त ली थी. यहां उपचुनाव बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के सांसद निर्वाचित होने की वजह से होना है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here