Haryana-Maharashtra Assembly Election: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब इलेक्शन कमीशन आज हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी शेड्यूल का ऐलान कर दिया।
Haryana-Maharashtra Assembly Election: देश में इस साल के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच तगड़ा मुकाबला दिखने वाला है.
Election Commission: चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों के शेड्यूल का ऐलान करने वाला है. हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से इन तीनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के बाद अब एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए फाइट करने का अच्छा मौका है।
बता दें कि बिहार और दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उनके 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है. ऐसे में चुनाव आयोग सिर्फ तीन राज्यों के लिए ही तारीखों की घोषणा कर सकता है.