-
पेशी के लिए आए आप सांसद ने किया खुलासा
-
साजिश की जानकारी कैसे मिली, सांसद ने नहीं बताया
-
संजय सिंह को कोर्ट ने फिर न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली. शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बड़ी घटना हो सकती है. ये खुलासा संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुये. कोर्ट से संजय सिंह को 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
साजिशकर्ता के बारे में नहीं बताया
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं ये लोग. संजय सिंह ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर कौन लोग अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहा है. अगर ये साजिश है, तो उन्हें इसकी जानकारी कैसे मिली. केजरीवाल के साथ क्या हो सकता है, इसको लेकर भी संजय सिंह ने कोई बात नहीं कही.
चार को गिरफ्तार हुये थे संजय
संजय सिंह को शराब घोटाले के आरोप में चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था. हाल में उन्होंने अपने साथ एनकाउंटर होने की आशंका जाहिर की थी. इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो नवंबर को समन दिया था. हालांकि केजरीवाल ने इसे अवैध बताते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुये थे. आम आदमी पार्टी ने इस बात को लेकर आशंका जाहिर की थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है.
फिर जारी होगा समन
केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजे जाने से पहले इस मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, ईडी इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल को फिर से समन जारी करेगी.