- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशScooty Accident: कानपुर में बिगड़ैल नाबालिग छात्र ने कार से स्कूटी सवार...

Scooty Accident: कानपुर में बिगड़ैल नाबालिग छात्र ने कार से स्कूटी सवार माँ-बेटी को रौंदा

- Advertisement -spot_img

Scooty Accident: यूपी के कानपुर में बिगड़ैल नाबालिग छात्र ने स्टंटबाजी करते हुए कार से स्कूटी सवार माँ-बेटी को रौंदा। हादसे के दौरान कार की स्पीड 100 किमी थी। इस माामले में नाबालिग बेटा और पिता गिरफ्तार हो गया है।

हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि शहर में दो और चार पहिया वाहन दौड़ाने वाले नाबालिगों के खिलाफ सोमवार से अभियान चलाया जाएगा।

नाबालिग वाहन चालकों के साथ ही अभिभावकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में भी ट्रैफिक पुलिस और पुलिसकर्मी जाकर कानून के बारे में जानकारी देंगे। अभिभावकों से भी कहा जाएगा कि नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।

कानपुर में बिगड़ैल नाबालिग छात्र ने कार से स्टंटबाजी करते हुए एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को रौंद डाला। शुक्रवार दोपहर को साकेतनगर में टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर 100 की स्पीड से लग्जरी कार दौड़ाकर एक स्कूटी को उड़ा दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चला रही महिला और पीछे बैठी आठवीं में पढ़ने वाली बेटी उछलकर करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरीं। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटी का बायां पैर और कूल्हा टूट गया है।

कार में एक अन्य नाबालिग छात्र और दो छात्राएं भी थीं। कहा जा रहा कि लड़कियों को दिखाने के लिए नाबालिग ने कार तेज रफ्तार से दौड़ाई और स्कूटी सामने आने पर हैंडब्रेक लगा दी।

इस वजह से कार काफी दूर तक घिसटी और स्कूटी को चपेट में ले लिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग चालक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

दरअसल, 12वीं में पढ़ने वाला सेन पश्चिमपारा के सागरपुरी निवासी करीब 17 साल का छात्र एक दोस्त और दो छात्राओं को लेकर गंगा बैराज पर मैगी खाने जा रहा था।

वहीं, किदवईनगर थाना क्षेत्र के बांके बिहारी इंक्लेव उस्मानपुर निवासी भावना मिश्रा (42) बेटी मेधावी को कोतवाली के पास होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हर्ष निगम को दिखाने जा रहीं थीं। मेधावी के चेहरे पर एक मस्सा है।

भावना के पति अनूप मिश्रा नवीन मार्केट एचडीएफसी बैंक की कारपोरेट शाखा में सीनियर मैनेजर हैं। मेधावी सेंट थॉमस स्कूल किदवईनगर में कक्षा आठ की छात्रा है।

मां-बेटी दरोगा पार्क के पास पहुंचीं थीं कि तभी सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। उछल कर सिर के बल गिरने से भावना का हेलमेट भी टूट गया। तेज रफ्तार कार वहां खड़ी नगर निगम के सेवानिवृत्त इंजीनियर यमुना सिंह की ब्रेजा कार से टकराने के बाद रुक गई।

कार का एक पहिया फट गया और पिछला शीशा टूट गया। उधर, घायल मां-बेटी को गंभीर अवस्था में गोविंदनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां कुछ देर बाद भावना की मौत हो गई। बच्ची का इलाज अभी भी चल रहा है।

उधर, कार चालक नाबालिग को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

कार चला रहा नाबालिग और उसका दोस्त मेदर टेरेसा स्कूल की ड्रेस पहने थे। पूछताछ में पता चला है कि दोनों छात्र स्कूल तो छात्राएं कोचिंग के बहाने घर से निकली थीं।

कार से नाबालिग चालक के एक जोड़ी कपड़े भी बरामद हुए हैं। नाबालिग के पिता अशोक कुमार मौर्या पेट्रोल पंप की मशीनों का मेंटीनेंस करने वाली कंपनी में ऑपरेटर हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here