Girl Suicide Ranging: यूपी के बाराबंकी में एक नर्सिंग छात्रा ने रैगिंग से तंग आकर जान दे दी। कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर सीनियर छात्रा को नामजद किया गया है।
बता दें कि हिंद मेडिकल कॉलेज में 5 दिन पहले एक नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। परिजनों का आरोप है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही छात्रा ने आत्महत्या की।
घटना से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन सभी ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया था। मृतका के परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस इस मामले में एक सीनियर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस दौरान पुलिस को एक काल रिकॉर्डिंग भी मिली है। शहर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में 27 जुलाई को हॉस्टल के अंदर कमरे में नर्सिंग छात्रा सलोनी पुष्कर का शव फंदे पर लटका मिला था। छात्रा बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामपुर हुसैन बख्श गांव के निवासी थी।
छात्र की मां गोमती देवी ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सलोनी जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। जब वह प्रथम वर्ष में थी तब उसकी रूममेट सीनियर छात्रा वर्षा यादव थी।
वह लगातार सलोनी को जाति सूचक शब्द कहते हुए न केवल परेशान करती थी, बल्कि उसकी रैगिंग भी करती थी। आरोप लगाया कि कमरे का माहौल भी बता रहा था कि उसकी मौत संदिग्ध हालत में हुई है। मृतका सलोनी ने मौत से पहले भी घर पर फोन करके अपनी परेशानी बताई थी।
मृतका के परिजनों ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है। इसमें बताया गया कि 26 जुलाई को परेशान सलोनी ने कॉलेज के प्राचार्य व विभागाध्यक्ष से मिलकर अपनी परेशानी भी बताई थी, लेकिन उन्होंने उसकी परेशानी को अनसुना करते हुए यह कर जाने के लिए कहा कि पढ़ाई के दौरान यह सब चलता है।
हिंद मेडिकल कॉलेज में मृत मिली छात्रा पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें संदिग्ध पाए जाने वालों का नाम विवेचना में शामिल कर जांच के दायरे में लाया जाएगा।-अजय कुमार त्रिपाठी, शहर कोतवाल