- Advertisement -spot_img
HomeबिहारCoaching Hadasa Update: पटना के 20 हजार संस्थानों की जांच के आदेश,...

Coaching Hadasa Update: पटना के 20 हजार संस्थानों की जांच के आदेश, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद जागा प्रशासन

- Advertisement -spot_img

Coaching Hadasa Update: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार की राजधानी पटना के 20 हजार संस्थानों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्र-छात्राओं की मौत होने से बिहार में भी सतर्कता बरतना शुरू हो गया है। पटना के डीएम ने जिले के लगभग 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत के बाद बिहार में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। पटना जिले में चल रहे छोटे-बड़े 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमें गठित की गईं। कोचिंग संस्थानों की जांच मंगलवार से शुरू हो जाएगी। प्रशासन के इस आदेश से कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है।

डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुई घटना को देखते हुए यहां भी सतर्कता जरूरी है। छह टीमें बनाई गई हैं। इनका नेतृत्व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे।

टीम में संबंधित नगर परिषद या नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड या अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अग्निशमन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को शामिल किया गया है।

टीम मंगलवार से जांच कार्य शुरू करेगी। दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। रिपोर्ट में यदि कोचिंग मानक के अनुरूप नहीं मिले तो उन्हें बंद किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बीते शनिवार को अचानक पानी भरने से दो छात्रों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। कोचिंग संस्थान ने बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाकर रखी थी।

बताया जा रहा है कि उसका बायोमेट्रिक गेट लाइट जाने की वजह से लॉक हो गया। भारी बारिश से जमा हुए पानी का प्रेशर इतना था कि गेट टूट गया और लाइब्रेरी में 10 से 12 फीट तक पानी भर गया। अन्य छात्र-छात्राओं को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here