Rakesh Tikait On RSS: यूपी के सियासी घमासान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहाकि ये संघ का खेल है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आरएसएस नहीं चाहता है कि यूपी में कोई नेता तैयार हो. वह चार-पांच साल में इस तरह की भीतरी कलह करवाता रहता है.
उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों बहुत ज्यादा गरमाई हुई है. बीजेपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संगठन सरकार से बड़ा वाले बयान के बाद से ही अंतर्कलह की बात कही जा रही है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूपी में सियासी घमासान के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस नहीं चाहता है कि कोई नेता तैयार हो और दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ अब एक्शन होगा.
टिकैट से ये पूछे जाने पर कि बीजेपी के भीतर अभी लड़ाई चल रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बनाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चल रहा है. बीजेपी के भीतर से असंतोष की आवाज आ रही है. इस पर क्या कहेंगे?
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “संघ ने ये खुद से ही लड़ाई छिड़वाई है. ये सब संघ का खेल है. वो चार-पांच साल में इस तरह के प्रोग्राम करते रहते हैं, जहां वो अंदर ही इन नेताओं विवाद करवाते हैं. फिर जो संघ या बीजेपी के खिलाफ खुद को लीडर के तौर पर खड़ा करने की कोशिश करेगा, उसको ही ये लोग अलग निकाल देते हैं.
बीजेपी या संघ में किसी को लीडर नहीं चाहिए. इनको ऐसा आदमी चाहिए कि ऊपर से आदेश आया और उसका पालन हो.
राकेश टिकैत ने कहा, अब दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि ये दोनों ही लोग मुख्यमंत्री बनना चाह रहे थे. ये बीजेपी का भीतरी मामला है. इन दोनों के खिलाफ एक्शन इसलिए होगा, क्योंकि बीजेपी नेता नहीं चाहते हैं. बीजेपी नहीं चाहती है कि कोई लीडरशिप पैदा हो. अब इन्होंने बगावत की है और मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखा है तो ये हटाए जाएंगे. कोई विधायक भी कहीं नहीं जाएगा, क्योंकि ये उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.”
यूपी में मुख्यमंत्री योगी की जमीन मजबूत होने को लेकर उन्होंने कहा, “यहां पर नागपुर मज़बूत है. जो वो कहेंगे, वही होगा. वे (संघ) हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. वे जो भी बड़ा नेता होगा, उसका इलाज़ करेंगे. दूसरी पार्टियों को भी ये लोग धीरे-धीरे खत्म करेंगे. ये लोग देश के इतिहास को खत्म करेंगे.”