Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा दिखा। एफिल टावर पर लाइट शो बेहद खूबसूरत रहा। ये सेरेमनी रंगों से भरी रही।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह रंगों से भरा रहा. हॉलीवुड हसीना लेडी गागा, सेलिन डियोन और फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा.
एथलीट परेड के दौरान झमाझम बारिश होती रही, फिर भी एथलीटों के अंदर जोश कम नहीं हुआ. परेड समाप्त होने के बाद एकता का संदेश दिया गया और ओलंपिक मशाल के जरिए आग लगाई गई तो एक बहुत बड़ा गुब्बारा हवा में जाकर ठहर गया. इसी के साथ उदघाटन समारोह का समापन हो गया है.
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के उदघाटन समारोह में एथलीटों की परेड सीन नदी में हुई। भारत के पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट और महिला एथलीट साड़ी में दिखीं।
एफिल टावर खूबसूरत लाइट शो का नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोगों ने अंधेरे के बीच इस लाइट शो का जमकर आनंद लिया. इससे पहले फ्रांस के दिग्गज जिनेदिन जिदान और उनके बाद स्पेन के राफेल नडाल ने ओलंपिक मशाल अपने हाथों में ली.
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई को रात 11 बजे हुआ। ओपनिंग सेरेमनी कई मायनों में खास रही। इसमें एथलीटों की परेड किसी मैदान में नहीं बल्कि सीन नदी में हुई।
भारत के एथलीट 27 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे. 27 जुलाई को भारत शूटिंग, बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी की टीम और टेनिस में रोहन बोपन्ना भी मेंस डबल्स में खेलते दिखेंगे.
भारत रोविंग और बॉक्सिंग में भी बेहतर करने का प्रयास करेगा. इस बीच हॉकी में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह रंगों से भरा रहा. हॉलीवुड हसीना लेडी गागा, सेलिन डियोन और फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा. एथलीट परेड के दौरान झमाझम बारिश होती रही, फिर भी एथलीटों के अंदर जोश कम नहीं हुआ.
परेड समाप्त होने के बाद एकता का संदेश दिया गया और ओलंपिक मशाल के जरिए आग लगाई गई तो एक बहुत बड़ा गुब्बारा हवा में जाकर ठहर गया. इसी के साथ उदघाटन समारोह का समापन हो गया है.
एफिल टावर खूबसूरत लाइट शो का नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोगों ने अंधेरे के बीच इस लाइट शो का जमकर आनंद लिया. इससे पहले फ्रांस के दिग्गज जिनेदिन जिदान और उनके बाद स्पेन के राफेल नडाल ने ओलंपिक मशाल अपने हाथों में ली.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन ने भी दुनिया भर से आए 10,500 एथलीटों का पेरिस में स्वागत किया. इसके बाद सबके सामने ओलंपिक शपथ स्पीच को दोहराया गया.