- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजBangladeshi National: घुसपैठिया बंग्लादेशी नागरिक रक्सौल में रेस्ट, कई जाली दस्तावेज़ बरामद

Bangladeshi National: घुसपैठिया बंग्लादेशी नागरिक रक्सौल में रेस्ट, कई जाली दस्तावेज़ बरामद

- Advertisement -spot_img

Bangladeshi National: अवैध रूप से घुसे एक बंग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से कई जाली दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।

बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और फर्जी दस्तावेज का आधार बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि एक बांग्लादेशी नागरिक को रक्सौल में इमिग्रेशन विभाग ने अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में पकड़ा है। इसके पास से भारतीय फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया है।

जिसमें इसनें फर्जी पता पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी मोहम्मद जावेद पिता मीर हसन अंकित कराया था। इसमें इसका जन्म तिथि 13 फरवरी 1987 अंकित है, जबकि इसका असली नाम जी एम सोहाग है।

इमिग्रेशन अधिकारियों नें उससे जब गहराई से पूछताछ की तो पता चला कि यह बांग्लादेश के पातुआखाली जिला के पातुआखाली सदर के बोतलवानिया का रहने वाला है, जो अब्दुल रज्जाक गाजी का पुत्र है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में उक्त बांग्लादेशी नागरिक ने बताया कि वह इसके पहले भी भारत आ चुका है। वह भारतीय विजा लेकर आया हुआ था।

इसके बाद वह इस बार अवैध रूप से भारत आया है। भारत आने के क्रम में वह सबसे पहले कोलकाता आया, जहां उपरोक्त फर्जी आधार व पासपोर्ट बनवाया।

पुलिस का कहना है कि इसको उस वक्त पकड़ा गया जब वह रक्सौल इमिग्रेशन कार्यालय में एराईवल क्लियरेंस हेतु आया हुआ था। इसके पास बंग्लादेशी पासपोर्ट की भी कॉपी थी।

भारतीय व बंग्लादेशी पासपोर्ट में लगे फोटो एक समान थे। इसी वजह से आरोपी पर संदेह हो गया से इसके ऊपर संदेह बढ़ गया।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि उक्त बंग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध प्रवेश करने और फर्जी दस्तावेज का आधार बना कर धोखाधड़ी करने के मामले में हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ के लिए हरैया पुलिस को इमिग्रेशन विभाग नें सुपुर्द किया है। वहां पुलिस इसके भारत अवैध रूप से आने के कारणों की जांच कर रही है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here