Anant Radhika PM Modi: मुकेश और नीता अंबानी के बेटे-बहू अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पीएम मोदी पहुँचे। इस दौरान अंबानी फैमिली ने किया PM मोदी का जोरदार स्वागत किया है।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी फार्मास्युटिकल उत्तराधिकारी और बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हुई।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई। इसके अगले दिन आशीर्वाद समारोह रखा गया। इसी समारोह में ही गणमाण्य व्यक्ति पधारे।
इस मौके पर देशभर के कई बड़े संत, राजनेता, कलाकार, खिलाड़ी और विदेशी मेहमानों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों को आशीर्वाद देने के लिए कल देर शाम मुंबई पहुंचे। नीता और मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
एक वीडियो में पीएम मोदी ईशा और आकाश अंबानी के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। \nआपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी फार्मास्युटिकल उत्तराधिकारी और बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हुई।
पीएम मोदी नव दम्पत्ति को आशीर्वाद देने के बाद वहां मंच पर विराजमान द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योर्तिपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के पास पहुंचे और उनका सम्मान प्रकट किया।
इस शादी में रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लो, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और तेल दिग्गज सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर से लेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली और दवा कंपनी जीएसके पीएलसी की मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्म्सली जैसे दुनिया के कई बड़े कारोबारी शामिल हुए।यह समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में आयोजित किया गया था।
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने ठाणे और बोरीवली के बीच दो सुरंगों के साथ-साथ बीएमसी के गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड की आधारशिला रखी। उन्होंने मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने सम्मानित किया।