-
अलीगढ़ की कोचिंग में पढ़ाता था वजीउल्लाह
-
वजीउल्लाह को लेकर लखनऊ गई यूपी एटीएस
रायपुर. UP ATS ने भिलाई से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसे ट्रांजिट रिमांड लेकर UP ATS की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गयी है. वजीउल्लाह नाम का ये संदिग्ध आतंकी भिलाई के संग्राम चौक इलाके में छिपा हुआ था, जिसे मंगलवार की देर रात UP ATS ने छापा मार कर पक़ड़ा.
दुर्ग पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वजीउल्लाह उर्फ वजीर छत्तीसगढ़ का ही रहनेवाला है. वो यूपी की यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है. इसके बाद अलीगढ़ में कोचिंग में पढ़ा रहा था. UP ATS को वजीर को लेकर कुछ इनपुट्स मिले थे, उसी के आधार पर कार्रवाई की गयी है. बताते हैं कि वजीउल्लाह के अलीगढ़ में छात्र संगठन से जुड़े विभिन्न लोगों से संपर्क थे.
UP ATS ने दो दिन पहले अलीगढ़ के रहनेवाले अब्दुल्ला अर्सलन और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था. दोनों को संदिग्ध आतंकी माना जा रहा है. उन्हीं से पूछताछ के आधार पर वजीर को पकड़ने के लिए UP ATS की टीम छत्तीसगढ़ आई थी. इधर, जानकारी मिली है कि यूपी में जिन दो संदिग्धों को पकड़ा गया है. दोनों के पास से आईएसआईएस और अलकायदा इंडियन से जुड़े साहित्य और दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
यूपी में पकड़े गये दोनों संदिग्धों को लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, यूपी एटीएस की ओर से दोनों से पूछताछ की जा रही है.