- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशGanga Dussehra : गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी,...

Ganga Dussehra : गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु

- Advertisement -spot_img

Ganga Dussehra : गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार सहित अन्य गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ है। लोग सवेरे से ही स्नान-ध्यान कर रहे हैं।

बता दें कि वाराणसी में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाई। मोक्षदायिनी के घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भी़ड़ जुटी है। गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर लोग स्नान-ध्यान कर रहे हैं।

वहीं गंगा दशहरा पर होने वाले स्नान को देखते हुए नदियों के घाटों और सरोवरों के किनारे स्नानार्थियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंधन करने को कहा गया है।

गंगा घाटों पर जिन स्थानों पर स्नानार्थियों की अधिक भीड़ होने की संभावना हो, वहां पर पहले ही पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें और उसके मद्देनजर सुरक्षा सहित अन्य इंतजाम भी कर लें।

नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त कराने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग कराने और गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

स्नान वाले घाटों और सरोवरों पर पहले ही चेकिंग करा लें और सादे वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किए गए हैं।

त्यौहार रजिस्टर को देखते हुए विगत वर्षों में हुए विवादों को देखते हुए कोई भी गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति न देने के भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी नज़र रखने के साथ ही भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी करने और खबर का तत्काल खंडन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी-112 के वाहनों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अनिवार्य रूप तैनात रखें।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here