Train Par Pathrao : बिहार में स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी के कारण एसी बोगी के शीशे चकनाचूर हो गए। इसके साथ ही एक महिला घायल हो गई।
एसी बोगी के खिड़की का शीशा टूटने से एक महिला यात्री की आंख में चोट लग गई, जिससे वह जख्मी हो गई। ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने के बाद उनके परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया।
समस्तीपुर में जयनगर से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच पर भी असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। इस दौरान एक महिला समेत कुछ अन्य यात्री भी घायल हो गये हैं।
घायल यात्रियों को समस्तीपुर स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किया गया। मामला मधुबनी और दरभंगा के बीच के ककरघट्टी के बीच की है।
ट्रेन पर हुए पत्थरबाजी के कारण एसी बोगी के शीशे चकनाचूर हो गए। एसी बोगी के खिड़की का शीशा टूटने से एक महिला यात्री की आंख में चोट लग गई, जिससे वह जख्मी हो गई।
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रुकते ही मेडिकल की टीम ने जख्मी महिला का इलाज किया।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की टीम भी स्टेशन पर पहुंच घटना का जायजा लिया।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के एम 1, बी 3 एवं बी 6 बोगी में जमकर पथराव किया है। ट्रेन पर हुए पथराव से एसी बोगियों की खिडकियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये।
इस घटना में मधुबनी निवासी सुचित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर घायल महिला के परिजन भी समस्तीपुर स्टेशन पहुंच गये। फिर परिजनों ने ईलाज़ नही होने का आरोप लगाकर स्पटेशन पर जमकर हंगामा किया।
रेल अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर ज़ख़्मी यात्री की जांच पड़ताल की। मरीज को देखने के बाद मेडिकल टीम ने बताया कि मरीज़ का ज़ख्म गंभीर है, इनको ट्रेन से उतारना होगा तभी इनका समुचित ईलाज़ किया जा सकता है। लेकिन ज़ख़्मी महिला यात्री के परिजन ट्रेन में ही ईलाज़ करने को कह रहे थे।
इसी बीच ज़ख़्मी यात्री एवं मेडिकल टीम के साथ झड़प हो गयी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया।