- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़PM Modi Speech- कांग्रेस की वजह से त्योहार मनाना भी मुश्किल

PM Modi Speech- कांग्रेस की वजह से त्योहार मनाना भी मुश्किल

- Advertisement -spot_img
  • सरगुजा की सभा से बोले पीएम नरेंद्र मोदी

  • आदिवासियों के लिए बजट पांच गुना किया

  • कांग्रेस ने आदिवासियों की अनदेखी की

बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरजपुर में चुनावी सभा की, जिसमें कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार की वजह से सरगुजा इलाके के लोग त्योहार तक नहीं मना पा रहे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों की असली हितैषी है, जिसमें पिछले नौ सालों में आदिवासी कल्याण का बजट पांच गुना बढ़ा दिया.

गरीबी झेल कर आया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश पर कांग्रेसियों ने पांच दशक से ज्यादा राज किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम किया. कांग्रेस के नेता गरीबी हटाने का नारा देते रहे, लेकिन गरीब और गरीब होता गया. वो सिर्फ वादे करते रहे. आपका ये मोदी गरीबी से निकल कर आया है. आपने एक गरीब के बेटे को यहां तक पहुंचाया है. मैंने गरीबी को जिया है. मैंने गरीबी को किताबों में नहीं पढ़ा है. मैं गरीबी झेल कर आया हूं.

भूखा नहीं सोने दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोरोना का संकट आया, तो सारी दुनिया जिंदगी बचाने के लिए जूझ रही थी. सारी दुनिया में जीवन लगभग ठप होगा गया था. मैंने तब तय किया था, मैं दिन-रात दौड़ूंगा और जागूंगा, लेकिन देश को बचाऊंगा. उस दौरान मैं लगातार दौड़ रहा था. मैं सोच रहा था कि मेरे आदिवासी बच्चों का क्या होगा. गरीब का बच्चा क्या भूखा सो जाएगा. मैंने उसी दिन संकल्प लिया था. सरकार का भंडार खोल दूंगा, लेकिन गरीब के बच्चे को भूखा नहीं सोने दूंगा.

अब पांच साल तक राशन

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला कर लिया है. अब अस्सी करोड़ परिवारों को अगले पांच साल तक मुफ्त में अनाज मिलेगा. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से गरीबों के कल्याण के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू करवाया. सभा में मौजूद लोगों ने फ्लैश लाइट जला कर पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपका यही समर्थन मेरी ताकत है. पीएम मोदी ने भारत माता की जय का नारा लगवाया. उन्होंने कहा कि अब देश में कोई भूखा नहीं सोयेगा.

 हम मंदिर, घर दोनों बनाते हैं

पीएम ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हमने पांच लाख तक मुफ्त इलाज करने की बात कही थी, वो आपको मिल रहा. घर- घर ने शौचालय बनाने के वादे को पूरा किया. गरीबों को उज्जवला के गैर कनेक्शन दिये. तीन तलाक का कानून बनाने की बात कही और बनाया. भाजपा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तो बन रहा है. ये मोदी है, जो अयोध्या में राम मंदिर बनता है, तो गरीबों का घर भी बनाता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रभु श्रीराम का ननिहाल है. आपके लिए कई गुना खुशी मौका है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रभु श्रीराम का ननिहाल इस पर पूरा प्यार देगा. देश में अब तक चार करोड़ परिवारों को गरीबों को आवास का फायदा मिला, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबों का घर नहीं बनने दिया. अब कांग्रेस की विदाई पक्की है, तो आपका घर भी पक्का है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही आवास बनने का काम शुरू हो जाएगा.

सीएम को पद पर रहने का अधिकार नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने महादेव एप की चर्चा की और कहा कि इसको लेकर खुलासे हो रहे हैं. करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. यहां के मुख्यमंत्री को एप बनानवाले ने 500 करोड़ से ज्यादा देने की बात कबूली है. ये उसी ने कहा जो मालिक है, अब इसके बाद किसी सबूत की जरूरत है क्या. ऐसे व्यक्ति के अब एक दिन भी सीएम की कुर्सी पर नहीं रहना चाहिये. अब तो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किनारा कर लिया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here