- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशPoll Of Exit Polls: दो एग्जिट पोल सर्वे में NDA 400 पार,...

Poll Of Exit Polls: दो एग्जिट पोल सर्वे में NDA 400 पार, एक एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन बना रहा सरकार

- Advertisement -spot_img

Poll Of Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होते ही एग्जिट पोल का पिटारे से जीत-हार का जिन्न बाहर आ गया। वो चीख-चीखकर कह रहा है कि एनडीए बहुमत के साथ सरकार बना रही है। साथ ही कई एग्जिट पोल में एनडीए को 350 से अधिक सीटें देते हुए दिखाया गया है। दो एग्जिट पोल में एनडीए को 400 के पार पहुँचा दिया गया है। वहीं एक पोल सर्वे में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। बस, अब चार जून का इंतज़ार है, जब मतपेटियों से जनता का दिल बाहर आएगा।

एक एग्जिट सर्वे इंडिया गठबंधन की सरकार बना रहा है। साथ ही दो एग्ज़िट पोल में एनडीए को 400 पार दिखाया जा रहा है। ये आँकड़े देश के 9 एग्जिट पोल के मुताबिक हैं।

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान खत्म होने के बाद मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी किया है. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. कई पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि एनडीए को 350 सीटों से ज्यादा मिल सकती है.

जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 362-392 सीटें तो वहीं इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें मिल सकती है. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 10-20 सीट मिल सकती है.

एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 353-383 सीटें मिल सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 152-182 सीटों पर और अन्य 04-12 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 353-368 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इस एग्जिट पोल ने इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें तो वहीं अन्य को 43-48 सीटें मिल सकती है.

इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए 371 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस 125 तो अन्य 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

रिपब्लिक टीवी पी मार्क के अनुसार एनडीए देशभर में 359 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 154 तो अन्य 30 सीटों पर कब्ज कर सकती है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 361-401 सीटों पर कब्जा कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 131-166 सीटों पर और अन्य 8-20 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

न्यूज नेशन के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए 342-378 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 153-169 सीटों पर तो अन्य 21-23 सीटों पर दर्ज कर सकती है.

इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही थी. ऐसे में एक मात्र न्यूज 24 टूडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीटें दी है. चाणक्य के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें मिल सकती है.

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 281-350 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को 145-201 सीटें और अन्य को 33-49 सीटें मिल सकती है.

डीबी लाइव ने एक मात्र ऐसा एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन को 255 से 290 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 207-241 सीटों पर तो अन्य को 29-51 सीटों पर जीत मिल सकती है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here