Mass Murder in Chhindwara: एमपी के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों का क़त्ल कर दिया है। वहीं आरोपी ने खुद को भी मौत के गले लगा लिया।
बता दें कि आरोपी ने 10 लोगों पर जानलेवा हमला कर 8 को मौत के घाट उतार दिया। सामूहिक हत्या में कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया। इसके बाद मुखिया ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। चौतरफ़ा इसी हत्याकांड की चर्चा हो रही है।
जान लें कि छिंदवाड़ा जिले की अंतिम सीमा में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई। परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या की। इसके बाद हत्यारे ने भी फांसी लगाकर स्वयं भी जीवन लीला समाप्त कर ली।
हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता,-पत्नी, बच्चे और भाई समेत अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है। वहीं माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच कर मामले की तहक़ीकात कर रहे हैं।