LS Election: गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडी पर हमला करते हुए बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान बताया।
काराकाट में गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा की। गृह मंत्री ने कहा कि छह चरण के चुनाव हो गए। मेरे पास पांचवे चरणों की रिपोर्ट है। पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम करेंगे। छठ और सातवां में चार सौ पार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आप उपेंद्र कुशवाहा के नाम के सामने बटन दबाइए, आपका वोट सीधा पीएम मोदी को जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश बाबू ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला। नालंदा में शाम पांच बजे के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। अपहरण, हत्या और फिरौती मांगी जाती थी। मासूमों की हत्याएं होती थी। जब से नीतीश कुमार आए तो सुख चैन और अमन की सरकार मिली। 18 हजार गांव में हजार दिन के अंदर बिजली पहुंचाया।
जेपी नड्डा ने कहाकि मोदी जी ने लालटेन हटाकर हर घर में एलईडी पहुंचाया। लालू यादव बोलते थे कि अगर सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी। इसलिए सड़क मत बनाओ। क्राइम करो। जो मर्जी करो, लेकिन मेरी कुर्सी को मत छेड़ो।
भाकपा-माले को लालू यादव खाद-पानी दे रहे हैं। यह वहीं माले हैं जो हत्याएं करते थे। यह वही माले हैं जो ज़मीन पर लाल झंडा लहरा देते थे। आपको मालूम है राजद का मतलब है राष्ट्रीय विरोधी, रिश्वत खोरी, जंगलराज दलदल। यह लोग अपनी जाति के भी नहीं है। इन्होंने अपने परिवार की चिंता की। यह लोग परिवार से ऊपर कुछ देख ही नहीं सकते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज आदमी के जीवन में काफी बदलाव आया है। कोरोना की मार को अमेरिका, यूरोप और जापान नहीं झेल पाया। वह तय नहीं कर पाए कि मानवता जरूरी है या अर्थतंत्र। मोदी जी ने देश में लॉकडाउन लगाया।
उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। नौ महीने के अंदर दो टीका तैयार कर भारत वासियों को बचाने का काम किया। आज अमेरिका और यूरोप की अर्थनीति डगमगा गई है।
चीन की अर्थनीति पिछड़ गई है। आज भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आज दवाई बनाने भारत सबसे आगे है।
बिहार शरीफ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे जेपी नड्डा ने लोगों को प्रणाम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति की संस्कृति बदल चुकी है।
नड्डा ने कहाकि 10 साल पहले हमारे नेता जाति के आधार पर राजनीति करते थे। धर्म के आधार पर राजनीति करते थे। समाज को बांटने का काम करते थे। तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। सबसे वोट मांगों और कुछ लोगों के लिए काम करो। मोदी जी के आते ही यह चीजें बदल गई।
उन्होंने सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया। कोई जाति-धर्म की राजनीति नहीं। मोदी जी ने तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर दिया। 10 साल पहले साधारण आदमी दुखी था। वह यूपीए सरकार ने खुश नहीं थे। अब मोदी जी में आम आदमी काफी खुश हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। भारत अब दवा खुद से बना रही है। भारत दुनिया में दवाई बेचने में दूसरे नंबर पर आ गया। सबसे सस्ती दवा भारत बनाता है। 10 साल पहले गांवों में बिजली नहीं थी।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने हर गांव में बिजली पहुंचाई और हर गांव को बिजली से युक्त किया। इस तरह से इन्होंने चीजों को आगे बढ़ाया। 10 साल पहले आपके हाथ में मौजूद मोबाइल पर अन्य देशा का नाम लिखा रहता था। मेड इन जापान, चीन और कोरिया लिखा रहता था। अब मेड इन भारत लिखा रहता है। जेपी नड्ड ने भाजपा सरकार के विकास योजनाओं को गिनाया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक लालू जी आपने बिहार को क्या दिया? 10 साल तक यूपीए सरकार ने बिहार को सिर्फ दो लाख 80 हजार करोड़ दिया। वहीं 10 साल में पीएम मोदी ने देश को 14 लाख 23 हजार करोड़ दिया। अमित शाह ने एनडीए सरकार के विकास योजनाओं को गिनाया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट मांगा।
कैमूर लोकसभा क्षेत्र में जतना को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री तो मोदी जी ही बनने वाले हैं। लेकिन, आप बताओ कि अगर घमंडिया गठबंधन जीतता है तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव बन सकते हैं क्या? राहुल बाबा प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? जब पत्रकारों ने इनसे पूछा तो इन्होंने कहा कि बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि थोड़ा सा भी इधर-उधर गए तो माले आएगा तो काराकाट में फिर से नक्सलवाद को बढ़ावाा मिलेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं, परमाणु बम से नहीं डरते हैं। आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ अंड-बंड बोलते रहे हैं। इतने सालों से राम मंदिर का मुद्दा लटक रहा था, लेकिन यह लोग विरोध करते रहे। इनलोगों ने राम जन्मभूमि के मसले को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा।
काराकाट में गृह मंत्री ने कहा कि कल छह चरण के चुनाव हो गए। मेरे पास पांचवे चरणों की रिपोर्ट है। पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम करेंगे। छठ और सातवां में चार सौ पार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आप उपेंद्र कुशवाहा के नाम के सामने बटन दबाइए, आपका वोट सीधा पीएम मोदी को जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि यह जंगलराज के लोग हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाते हुए कई टूजी, थ्रीजी, कोयला, चारा, अलकतरा, नौकरी घोटाला करने का आरोप लगाया। अब यह लोग पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और आदिवासी के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। जेपी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशी चंद्रेश्वर चंद्रवंशी के लिए वोट देने की अपील की।