Transgender Polling Center: चुनावों में महिला और पुरुष वर्ग समेत थर्ड जेंडर मतदाताओं को भी सामान्य मतदान केंद्र में जाकर मतदान करना पड़ता था। लेकिन इस बार थर्ड जेंडर मतदाताओं के लिए पखांजुर में बनाये गए रेनबो मतदान केंद्र से वें बेहद खुश हैं और पखांजुर के थर्ड जेंडर मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग और कांकेर कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बताया कि इसके पहले जब वे मतदान करने मतदान केंद्रों तक पहुंचती थी तो उन्हें लोग गलत नजरिए से देखते थे जिससे उन्हें बुरा फील होता था, लेकिन पखांजुर में बनाये गए रेनबो मतदान केंद्र से उन्हें बेहद खुशी मिली है और वे अब अपने आप को स्पेशल और सुरक्षित महसूस कर रही है।
गौरतलब है कि अन्तागढ़ विधानसभा के पखांजुर में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 49 को रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया है। जो देश का पहला मतदान केंद्र है। जिसे मतदान केंद्र को सतरंगी रंग में सजाया गया है जो सभी वर्ग के लिए समानता का प्रतीक है। जहां अन्तागढ़ विधानसभा के आठ थर्ड जेंडर मतदाता यहीं मतदान करेंगे।
इसके अलावा सभी मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी के साथ सभी थर्ड जेंडर भी होंगे। प्रशासन की यह पहल रेनबो मतदान केंद्र थर्ड जेण्डर को स्पेशल और सुरक्षित महसूस कराने के लिए बनाया गया है।