-
सीजी की 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान
-
अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे
-
मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों पर भी पोलिंग होगी
Assembly Poll 7 Nov: मिजोरम और छत्तीसगढ़ के लोगों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग होगी। इसी दिन मिजोरम की सभी सीटों पर मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में कल (7 नवंबर) को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग एजेंट्स मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, कवर्धा और पंडरिया में मतदान है।
Assembly Poll 7 Nov: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों के लिए कल (7 नवंबर को) वोटिंग है, वो इस प्रकार हैं- अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, कवर्धा, और पंडरिया हैं।
छत्तीसगढ़ में कल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 और राजनंदगांव क्षेत्र की 8 सीटों पर वोटिंग है. इसमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा। जबकि अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
यहां पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के मतदान में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता 5304 केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Assembly Poll 7 Nov: वहीं पांच साल बाद मंगलवार को ही मिजोरम के लोग नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा के लिए कल मतदान होगा। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भी कल पहले चरण के तहत 20 सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हैं।
Assembly Poll 7 Nov: वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगी. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होगी, जबकि मिजोरम में कल के चुनाव के बाद लोगों को नतीजों का इंतजार रहेगा। मिजोरम के चुनाव परिणाम अन्य 4 विधानसभाओं एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनावों के साथ ही 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। दोनों ही चुनाव पर देशभर के लोगों की निगाहें बनी हुई हैं।
मिजोरम में चुनाव आयोग की तरफ से अगस्त में जारी फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक, राज्य में कुल 8,38,039 वोटर्स हैं। इसमें महिला वोटर की संख्या 4,31,292 है, जबकि पुरुष मतदाता 4,06,747 हैं। यहां पर पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर 24,545 ज्यादा हैं. इसके अलावा राज्य में 5,021 ‘सर्विस वोटर’ हैं।