- 20 लाख 78 हजार से ज्यादा वोटर करेंगे वोटिंग
- सात जनरल और 13 आरक्षित सीटों पर वोटिंग
- हेलीकॉप्टर से कई स्थानों पर गई हैं पोलिंग पार्टी
- संवेदनशील स्थानों पर दिन में तीन बजे तक वोटिंग
रायपुर/दंतेवाड़ा. सात नवंबर यानी कल होनेवाली 20 सीटों के लिए पोलिंग टीमें बूथों पर पहुंच गयी हैं. बस्तर, राजनांदगांव और दुर्ग के इलाके में सड़क मार्ग से टीमें भेजी गयी हैं, लेकिन बस्तर संभाग में कई इलाके ऐसे हैं, जहां वायु सेना की मदद से हेलीकॉप्टर से पोलिंग टीमों को रवाना किया गया. वायुसेना के पायलट्स के साथ दुर्गम इलाकों में पोलिंग टीमों को भेजा गया.
इन सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं, इनमें कई सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जिन सीटों पर पांच बजे तक मतदान होगा, उनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट सीट शामिल हैं. वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा.
40 लाख से ज्यादा वोटर
पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उन पर चालीस लाख 78 हजार से ज्यादा वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता, जबकि बीस लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं. यानी पहले चरण के मतदान में पुरुष वोटरों से महिला वोटरों की संख्या एक लाख ज्यादा है. 5304 बूथों पर पहले चरण में वोटिंग होगी, जिसमें 233 प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा.
किस सीट पर कितने प्रत्याशी
जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होने जा रहा है, उनमें प्रत्याशियों की संख्या कुछ इस तरह से है. अंतागढ़ में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में नौ, केशकाल में 10, कोंडागांव में आठ, नारायणपुर में नौ, बस्तर में आठ, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में सात, दंतेवाड़ा में सात, बीजापुर में आठ, कोंटा में आठ, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में नौ, कवर्धा में 16 और पंडरिया सीट पर 14 प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
12 एसटी, एक एसी सीट
जिन बीस सीटों पर सात नवंबर को मतदात होगा, उसमें सात सीटें आरक्षित नहीं हैं, जिन सीटों पर आरक्षण नहीं है, उनमें पंडरिया, डोंगरगांव, खैरागढ़, कवर्धा, जनदलपुर, राजनांदगांव और खुज्जी शामिल हैं, जबकि एक सीट एसी है, जो डोंगरगढ़ है. वहीं, 12 सीटें एसटी हैं, इनमें कोंटा, कांकेर, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, बस्तर, अंतागढ़, बीजापुर, केशकाल, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा व मोहला- मानपुर शामिल हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिन बीस सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है, उनमें राज्य की सीमा पर कई सीटें हैं, जिनके लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है. दूसरे राज्य से आनेवाले वाहनों में किस तरह की कोई वस्तु नहीं आये, इसकी विषेश रूप से जांच की जा रही है. साथ ही नक्सल प्रभावित इन सीटों पर केंद्रीय पैरा रिजर्व मिलिट्री फोर्स के जवानों को लगाया गया है. सभी सीटों पर पहले से ही सुरक्षा बल के जवान गश्ती कर रहे हैं. बस्तर संभाग के जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है, यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जिन जगह पर पोलिंग पार्टियां हेलीकॉप्टर से गयी हैं, वहां भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम हैं. पोलिंग पार्टियों को पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ भेजा गया है.